For Advertise in this Section please connect 9422264829 or mail at sainik.darpan@gmail.com

Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan

सोमवार, 31 अगस्त 2015

एयर मार्शल एसएस सोमण पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने पश्चिमी वायु कमान के कमान का कार्यभार सौंपा

एयर मार्शल एसएस सोमण पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने आज 31 अगस्‍त, 2015 को पश्चिमी वायु कमान के कमान का कार्यभार सौंप दिया। भारतीय वायु सेना में 39 वर्षों के शानदार सेवा काल के बाद वे आज सेवानिवृत्‍त हो गए।

एयर मार्शल एसएस सोमण ने दिसंबर 1976 में फ्लाइंग ब्रांच (फाइटर स्‍ट्रीम) में कमीशन प्राप्‍त किया था। उन्‍हें लड़ाकू विमान उड़ाने का 3400 घंटों का अनुभव प्राप्‍त है और उन्‍होंने अपनी सेवा काल के विभिन्‍न चरणों में अनेक महत्‍वपूर्ण पद संभाले।

एयर मार्शल एसएस सोमण को पश्चिमी वायु कमान के मुख्‍यालय के सामने एक शानदार औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पश्चिमी एयर कमान के सभी वायु योद्धाओं ने उन्‍हें समुचित तरीके से विदाई दी।

पश्चिमी वायु कमान के सभी वायु योद्धाओं को अंतिम बार संबोधित करते हुए एयर मार्शल एसएस सोमण ने सब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा सभी वायु योद्धाओं को ‘अभियान, एकता एवं उत्‍कृष्‍टता’ के सिद्धांत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

एयर मार्शल एसएस सोमण का विवाह श्रीमती रश्मि सोमण से हुआ है। उनकी धर्म पत्‍नी सभी वायु योद्धाओं और उनके परिजनों के कल्‍याण के लिए विभिन्‍न गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रूप से संलग्‍न रही हैं। 
[PIB]

मंगलवार, 25 अगस्त 2015

वाइस एडमिरल ए आर कर्वे, एवीएसएम ने नौसेना मुख्‍यालय में कार्मिक प्रमुख का पदभार संभाला

वाइस एडमिरल ए आर कर्वे, एवीएसएम ने नौसेना मुख्‍यालय में कार्मिक प्रमुख का पदभार संभाल लिया जो 24 अगस्‍त, 2015 से प्रभावी होगा। वाइस एडमिरल ए आर कर्वे राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्‍होंने 1 जुलाई, 1980 भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्‍त किया था। अपने शुरूआती समुद्री नियुक्ति के बाद उन्‍होंने 1986 में पनडुब्‍बी निरोधी युद्ध में विशेषज्ञता प्राप्‍त की और विभिन्‍न अग्रणी जहाजी बेड़ों पर सेवा प्रदान की। वे आईएनएस विराट (पूर्व एचएमएस हरमीस) के कमीशनिंग क्रू रह चुके हैं। उल्‍लेखनीय है कि आईएनएस विराट विमान वाहक पोत है, जिसके वे कमांडर रह चुके हैं। उन्‍होंने इंग्लैंड में प्रशिक्षण भी प्राप्‍त किया है। अपने 35 साल के शानदान सेवाकाल के दौरान उन्‍होंने जहाज और तटों पर विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण संचालन और अन्‍य गतिविधियों का उत्‍तरदायित्‍व निभाया है।

कप्‍तान के तौर पर उन्‍होंने विमान वाहक पोत आईएनएस विराट और मिसाइल से लैस विध्‍वंसक आईएनएस रणविजय का कमान संभाला। उन्‍होंने आईएनएस दूनागिरी (फ्रीग्रेट) और आईएनएस अजय (एएसडब्‍ल्‍यू गश्‍ती जहाज) की भी कमान की। इसके अलावा उन्‍होंने और भी कई महत्‍वपूर्ण पदों पर काम किया है जिनमें फ्लीट एंटी-सबमेरीन वारफेयर अधिकारी (पश्चिमी बेड़ा), कमांड फ्लीट एंटी-सबमेरीन वारफेयर अधिकारी (पश्चिमी नौसेना कमान) और पश्चिमी नौसेना कमान में चीफ स्‍टाफ आफीसर (ऑपरेशंस) शामिल हैं। उन्‍होंने एंटी-सबमेरीन वारफेयर स्‍कूल, कोच्चि के प्रशिक्षक और वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्‍टॉफ कॉलेज के डायरेक्टिंग स्‍टॉफ के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। वे वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्‍टॉफ कॉलेज के स्‍नातक हैं और उन्‍होंने मुंबई स्थित कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर से नेवल हायर कमांड कोर्स तथा वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से नेशनल सिक्‍युरिटी एंड स्‍ट्रैटिजी में स्‍नातकोत्‍तर किया।

उन्‍होंने 3 साल के लिए असिस्‍टेंट चीफ आफ द नेवल स्‍टाफ (इनफार्मेशन वारफेयर एंड ऑपरेशंस), 6 माह के लिए नई दिल्‍ली के इंटीग्रेटेड हेडक्‍वार्टर्स ऑफ मिनिस्‍ट्री आफ डिफेंस (नेवी), 17 महीनों के लिए फ्लैग आफीसर कमांडिंग ऑफ वेस्‍टर्न फ्लीट तथा मुंबई में दो वर्ष के लिए वेस्‍टर्न नेवल कमांड के चीफ आफ स्‍टॉफ के रूप में काम किया है। अपनी शानदार सेवाओं के लिए उन्‍हें 26 जनवरी, 2013 को अतिविशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किया गया। 
 
[PIB]

सोमवार, 24 अगस्त 2015

इस्राइल नौसेना प्रमुख ने नई दिल्‍ली में भारतीय नौसेना प्रमुख से मुलाकात की

इस्राइल नौसेना प्रमुख वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग 24 से 27 अगस्‍त, 2015 तक भारत की अधिकारिक यात्रा पर है। एडमिरल ने आज दिन में पहले अमर जवान ज्‍योति पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये और इसके पश्‍चात् नई दिल्‍ली के साउथ ब्‍लॉक लॉन में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धोवन ने उनकी अगवानी की। वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

दिन के दौरान, वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग ने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच व्‍यापक सहयोग को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धोवन के साथ विचार-विमर्श किया। वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग ने थल सेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख और रक्षा मंत्रालय के अन्‍य अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।

वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान के मुख्‍यालयों में विभिन्‍न पोतों और समुद्र तटीय प्रतिष्‍ठानों को देखने के लिए मुम्‍बई और कोच्चि की भी यात्रा करेंगे। वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग का यह दौरा इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि हाल ही में शुभारंभ की गई ‘मेक इन इंडिया’ पहल के माध्‍यम से उच्‍चस्‍तरीय तकनीकी को प्राप्‍त करने के संदर्भ में भारत और इस्राइल का नौसेना सहयोग और मजबूत होगा।

भारत और इस्राइल के संबंधों की शुरूआत 17 सितम्‍बर, 1950 से हुई थी, जब भारत ने इस्राइल की स्‍थापना को मान्‍यता दी थी। 1992 से दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्रों में भी महत्‍वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध महत्‍वपूर्ण आधार रहे है।

भारत, इस्राइल से जटिल रक्षा प्रौद्योगिकियों का आयात करता है। इसके अलावा दोनों देशों के सशस्‍त्र बलों और रक्षाकर्मिकों के बीच नियमित आदान-प्रदान भी होता है।

वायस एडमिरल रेम रूतबर्ग का भारत दौरा उच्‍च स्‍तरीय रक्षा आदान-प्रदान को जारी रखने का एक नया आयाम भी है। 

[PIB]

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्‍त

भारतीय वायु सेना का एक मिग -21 (बाइसन) विमान आज सुबह 1100 बजे जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान श्रीनगर एयर बेस से इस एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के समय पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारणों की न्‍यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
[PIB]

रविवार, 23 अगस्त 2015

रक्षा मंत्री ने 23 अगस्‍त, 2015 को लद्दाख का दौरा किया

माननीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर आज लेह पहुंचे। वे लद्दाख क्षेत्र के दौरे पर हैं। उनके साथ गए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और उनका स्‍वागत उत्‍तरी कमान के सैन्‍य कमांडर तथा फायर एंड फरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने किया।

लद्दाख पहुंचने पर रक्षा मंत्री ने रिनचेन सभागार में सैनिकों से बातचीत की। इसके बाद फायर एंड फरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सेना की मौजूदा स्थिति और लद्दाख सीमा पर रक्षा तैयारियों की स्थिति के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दी। सेना प्रमुख और सैन्‍य कमांडर के साथ रक्षा मंत्री लेह में उच्‍च उन्‍तांश अनुसंधान रक्षा संस्‍थान भी गए, जहां उन्‍हें संस्‍थान की परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
[PIB]

बुधवार, 19 अगस्त 2015

आईएनएस त्रिकंद हाइफा, इसराइल पहुंचा

भारत और इसराइल के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारतीय नौ सेना का अग्रणी युद्धपोत आईएनएस त्रिकंद आज इसराइल के हाइफा बंदरगाह पर पहुंचा। हाइफा में चार दिनों के प्रवास के दौरान इसराइल की नौ सेना के साथ विस्तृत गतिविधियों का कार्यक्रम है। व्यावसायिक आदान-प्रदान के अलावा दोनों नौ सेनाओं के बीच आपसी समझ और सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न खेलों और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। इस तरह के आयोजनों से दोनों देशों के बीच न केवल समुद्री सहयोग प्रणाली मजबूत होती है बल्कि दोनों देश समुद्री सुरक्षा के साझा लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में सफल होते हैं। इसके पूर्व हाइफा में भारतीय नौ सेना का युद्धपोत 2012 में पहुंचा था।

भारतीय नौ सेना का यह अभियान मित्र देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए चलने वाले कार्यक्रम “मैत्री सेतु” का अंग है। यह चार दिवसीय प्रवास भारतीय नौ सेना की उस क्षेत्र में स्थित देशों के साथ शांतिपूर्ण उपस्थिति और एकजुटता की अभिव्यक्ति है। इस तरह इसराइल और भारत दोनों को समुद्री क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों से निपटने में सहायता मिलेगी।

1992 में भारत और इसराइल के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की गति में तेजी आई है। यह द्विपक्षीय संबंध लोकतंत्र, उदार दृष्टिकोण और ज्ञान आधारित उद्यम की मजबूती के साझा सिद्धांतों पर आधारित हैं। गर्मजोशी भरे मैत्रीपूर्ण और सहयोगी वातावरण के अंतर्गत दोनों देशों के बीच रक्षा और कृषि संबंध केन्द्र में हैं। भारत ने इसराइल से महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियां प्राप्त की हैं, जिनमें भारतीय नौ सेना की बराक-1 मिसाइल प्रणाली शामिल है।

आईएनएस त्रिकंद के कमाण्डर कैप्टन विनय कालिया हैं। यह पोत भारतीय नौ सेना का आधुनिक युद्धपोत है जो विभिन्न प्रकार के हथियारों और दूर संवेदी उपकरणों से लैस है। यह युद्धपोत हवा, सतह और उप-सतह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। आईएनएस त्रिकंद भारतीय नौ सेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है और पश्चिमी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ के अधीन है। इसका मुख्यालय मुम्बई में है। 
[PIB]
 

सोमवार, 17 अगस्त 2015

एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ओमान तथा संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर

एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, स्टाफ कमेटी के प्रमुख (सीओएससी) तथा वायु सेना प्रमुख चार दिन की ओमान तथा संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर कल रवाना हुए।

एयर चीफ मार्शल अरूप राहा पहले ओमान जाएंगे और फिर संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। एयर चीफ मार्शल ओमान में भारत के राजदूत तथा ओमान की शाही वायुसेना के प्रमुख (सीआरएएफओ) से बातचीत करेंगे। ओमान सल्तनत की उनकी यात्रा सुलतान सशस्त्र सेना (एसएएफ) मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा करने से शुरू होगी। एयर चीफ मार्शल अरूप राहा मीलिट्री टेक्नीकल कॉलेज, सीब एयर बेस, थूमरैत एयर बेस तथा सलाहलाह एयर बेस जाएंगे।

संयुक्त अरब अमीरात में एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को अलधाफ्रा एयर बेस पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वायु सेना प्रमुख एफ-16 तथा मीराज-2000 स्क्वाड्रन। मिसाइल एयर वारफेयर सेंटर, ट्रांस्पोर्ट स्क्वाड्रन, एबीजेड एयर कॉलेज, एवीएशन स्क्वाड्रन तथा अल मिनहाद एयर बेस जाएंगे।

[PIB]

शनिवार, 15 अगस्त 2015

स्‍वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्‍कार और अन्‍य सम्‍मान


क्र.सं.
रैंक और नाम
सेवा
कीर्ति चक्र
1.
आईसी-61357एम ले. कर्नल नेक्तार संजेनबाम, शौर्य चक्र, 21वीं बटालियन, पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
2.
जेसी-571195एच नायब सूबेदार राजेश कुमार, महार, 30 आरआर, (मरणोपरांत)
थल सेना
शौर्य चक्र
1.
आईसी-55822एक्स कर्नल मुनींद्र नाथ राय, वाईएसएम, गोरखा राइफल, 42 आरआर, (मरणोपरांत)
थल सेना
2.
आईसी-69288डब्ल्यू मेजर तनुज ग्रोवर, एआरएमडी, 22 आरआर
थल सेना
3.
आईसी-73653के कैप्टन वरूण कुमार सिंह, राजपूत, 44 आरआर
थल सेना
4.
जी/144175एक्स हवलदार मान बहादुर छेत्री, 44, असम राइफल (मरणोपरांत)
थल सेना
5.
9421485एच हवलदार तनका कुमार लिम्बू, 21वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
6.
सीडीआर मिलिंद मोहन मोकाशी (04755-एफ)
नौसेना
7.
विंग कमांडर संदीप सिंह (25336) फ्लाइंग (पायलट)
वायुसेना
8.
स्व. मोहम्मद शफी शेख, हेड कांस्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस, जिला हंदवाड़ा (मरणोपरांत)
गृह मंत्रालय
9.
स्व. श्री रियाज अहमद लोन, कांस्टेबल (307/एच (ईएक्सके-055949), जम्मू-कश्मीर पुलिस, जिला हंदवाड़ा (मरणोपरांत)
गृह मंत्रालय
10.
स्व. श्री हीरा कुमार झा, सेकंड कमान, 7 बटालियन, सीआरपीएफ (मरणोपरांत)
गृह मंत्रालय
सेना पदक शलाका (वीरता)
1.
आईसी-73414पी मेजर राकेश राधाकृष्णन, एसएम, मद्रास, 26 असम राइफल
थल सेना
सेना पदक (वीरता)
1.
एआर-276डब्ल्यू श्री जसमेर सिंह मलिक, डिप्टी कमांडेंट, 27 असम राइफल
थल सेना
2.
आईसी-63648एल मेजर भरत अरूण, महार, 1 आरआर
थल सेना
3.
आईसी-63910एच मेजर मनीष दहिया, 2 राजपूत
थल सेना
4.
आईसी-66140एम मेजर मनीष मिश्र, गोरखा राइफल, 1 असम राइफल
थल सेना
5.
आईसी-67031एम मेजर रविन्द्र शांताराम कोकने, एएससी, 44 आरआर
थल सेना
6.
आईसी-67210एम मेजर प्रतूल डेविड सिंह, एआरटीवाई, 31 एफडी रेजीमेंट
थल सेना
7.
आईसी-67893एल मेजर सिद्धार्थ राव, 3 पैरा (एसएफ)
थल सेना
8.
आईसी-67972ए मेजर रणविजय सिंह पठानिया, एआरएमडी, 22 आरआर
थल सेना
9.
आईसी-68093वाई मेजर विनीत शर्मा, पंजाब, 22 आरआर
थल सेना
10.
आईसी-69973एफ मेजर गजदीप पाल, एआरटीवाई, 43 असम राइफल
थल सेना
11.
आईसी-71524एल मेजर राकेश कुमार, मराठा एलआई, 38 असम राइफल
थल सेना
12.
आईसी-72438एम मेजर विकास गुरूंग, 2 डोगरा
थल सेना
13.
आईसी-73425एफ मेजर अरविंद कुमार शिवरैन, मेक. आईएनएफ, 13 असम राइफल
थल सेना
14.
आईसी-75232ए मेजर जशनदीप सिंह सोहल, 14 गढ़ राइफल
थल सेना
15.
आईसी-73203एम मेजर प्रशांत यादव, 21वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
16.
आईसी-77668के कैप्टन दीपक कुमार भागवानी, आईएनटी, 14 गढ़ राइफल
थल सेना
17.
आईसी-75301एल कैप्‍टन सुवीर राठौर, 1 पैरा (एसएफ)
थल सेना
18.
एसएस-45717एन कैप्‍टन नवीन कुमार, एआरटीवार्इ, 159 एफडी रेजीमेंट
थल सेना
19.
एसएस-47112एल लेफ्टिनेंट कृष्‍ण कांत, 21वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
20.
जेसी-550121ए सूबेदार लीलाकांत ककाती, 8 असम
थल सेना्
21.
जेसी-278851एच नायब सूबेदार गुरप्रीत सिंह, एआरटीवाई, 31 एफडी रेजीमेंट
थल सेना
22.
जेसी-441024एम नायब सूबेदार रेमेश बाबू पी., 12 मद्रास
थल सेना
23.
जेसी-531522ए नायब सूबेदार लाल सिंह, 14 गढ़ राइफल
थल सेना
24.
2599491डब्‍ल्‍यू हवलदार मालप्‍पा चन्‍नाल्‍ली, 11 मद्रास (मरणोपरांत)
थल सेना
1.
4186324ए हवलदार चनार सिंह, 21 पैरा (एसएफ)
थल सेना
2.
4365075एच हवलदार लालदिनपुइया, असम रेजीमेंट, 42 आरआर
थल सेना
3.
9421309एल हवलदार राज बहादुर तमांग
21वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
4.
जी/95698के हवलदार दुरना कांत डोले, 44 असम राइफल (मरणोपरांत)
थल सेना
5.
13623652एच नाइक मनोज कुमार, 21वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
6.
13625402ए नाइक कल्‍याण सिंह, 4 पैरा (एसएफ)
थल सेना
7.
13759898एफ, नाइक जसविन्‍दर सिंह, जेएके राइफल, 52 आरआर
थल सेना
8.
15561614ए, नाइक भूपिन्‍दर सिंह, 21वीं बटालियन पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)
थल सेना
9.
2894815एल नाइक नरेन्‍द्र सिंह गौड़, 7 राज राइफल
थल सेना
10.
3000927के एल/एनके जय राज, राजपूत, 44 आरआर
थल सेना
11.
4001680डब्‍ल्‍यू एल/एनके संसार चंद, 9 डोगरा
थल सेना
12.
4373439वाई एल/एनके तुअल्‍लावत जोनुंतलुआंगा, असम रेजीमेंट, सियाचिन बैटल स्‍कूल
थल सेना
13.
12924296एच एल/एनके तरसेम लाल, 157 आईएनएफ बटालियन (टीए) (एचएंडएच) सिख
थल सेना
14.
15573117डब्‍ल्‍यू एल/एनके जग्‍गा सिंह, 107 इंजीनियर रेजीमेंट (मरणोपरांत)
थल सेना
15.
15700156डब्‍ल्‍यू एल/एनके जे हरि कृष्‍ण, एसआईजीएस, 42 आरआर
थल सेना
16.
15486543एन एएलडी तोयज मिश्र, 81 एआरएमडी रेजीमेंट
थल सेना
17.
13014379ए सिपाही अबु बक्‍कर बरभुइया, आईएनएफ बटालियन (टीए) (एचएंडएच) असम, 7 जाट
थल सेना
18.
5352141एक्‍स आरएफएन कमल पुरजा पुन, गोरखा राइफल, सियाचिन बैटल स्‍कूल
थल सेना
19.
5457331एच आरएफएन रोमन सिंह आले, 5/5 जीआर (एफएफ)
थल सेना
20.
9927618एम आरएफएन मकबूल अंसार, 5 लद्दाख स्‍काउट
थल सेना
21.
16017793एम आरएफएन दिनेश कुमार, राज राइफल, 18 आरआर
थल सेना
22.
जी/5012490ए आरएफएन मदाने अमोल बबन राव, 43 असम राइफल
थल सेना
23.
15218627वाई जीएनआर गुरसाहिब सिंह, एआरटीवाई, 30 आरआर (मरणोपरांत)
थल सेना
24.
15215846पी पीटीआर किशोर बसुमतारी, 3 पैरा (एसएफ)
थल सेना
25.
15693135पी सिगनलमैन साहब सिंह, एसआईजीएस, सी कम्‍पोजिट सिगनल रेजीमेंट (मरणोपरांत)
थल सेना
नौसेना पदक (वीरता)
1.
कैप्‍टन राजेश धनखार (03587-ए)
नौसेना
2.
कैप्‍टन प्रदीप सिंह  (03702-एन)
नौसेना
वायुसेना पदक (वीरता)
1.
स्‍क्‍वाड्रन लीडर एस सिल्‍वाकुमार (28716) फ्लाइंग (पायलट)
वायुसेना
2.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट गंडीकोटा जगन मोहन (30835) फ्लाइंग (पायलट)
वायुसेना
3.
776027 एसजीटी मुकेश कुमार तिवारी फ्लाइट गनर
वायुसेना
 
      राष्‍ट्रपति ने विभिन्‍न सैन्‍य संचालनों में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए थल सेना और अर्द्धसैनिक कार्मिकों के लिए 20 मेंशन-इन-डिस्‍पैच से भी पुरस्‍कृत किया, जिसमें तीन ऑपरेशन मेघदूत के लिए, 12 ऑपरेशन रक्षक के लिए, एक ऑपरेशन आर्किड के लिए, एक ऑपरेशन हिफाजत और तीन ऑपरेशन राइनो के लिए शामिल हैं।
 
वीजी/वीके/एसकेएस/एम 4082
[PIB] Release ID : 125036