For Advertise in this Section please connect 9422264829 or mail at sainik.darpan@gmail.com

Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan Sainik Darpan Prakashan Sainik Darpan Prakashan Sunita Plastics Pratibha Packaging Pratibha Packaging Pratibha Packaging Colldge of Nursing College_of_Nursing New Light Academy New Light Academy Mauli Career Academy Pratibha Packaging For Advertisement contact 9422264829 or mail us at sainik.sarpan@gmail.com Contact_Sainik_darpan

रविवार, 29 नवंबर 2015

भारतीय नौसेना नौवहन प्रशिक्षण पोत तरंगिनी और ओमान की रॉयल नौसेना के नौवहन प्रशिक्षण पोत शबाब ओमान की

भारतीय नौसेना और ओमान की रॉयल नौसेना (आरएनओ) दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के साथ-साथ डाउस द्वारा की जाने वाली ऐतिहासिक नौवहन पोत यात्राओं और दोनों देशों से एक-दूसरे के बंदरगाहों पर मौसमी हवाओं का लाभ लेते हुए नौवहन व्यापार पोतों द्वारा की जाने वाली यात्राओं का पता लगाने के लिए मस्कट से कोच्चि तक साथ-साथ समुद्री यात्रा करेंगी। इन मौसमी हवाओं को अरबी में ‘मौसम’ कहा जाता है। भारत से मसालों और कपडों तथा ओमान से खजूर और सोने के फलते-फूलते व्यापार से दोनों सभ्यताएं फली-फूली और अनेक शताब्दियों से दोनों देशों की सभ्यता और व्यापारिक संबंधों में बढ़ोत्तरी हुई। उसके बाद से पांच लाख से भी अधिक भारतीयों ने ओमान में अपने घर बसाए जिससे दोनों देशों के मध्य सांस्कृति संबंध और मज़बूत हुए।

भारतीय नौवहन प्रशिक्षण पोत तरंगिनी 22 नवंबर, 2015 को मस्कट पहुंच गया। मस्कट स्थित भारतीय उच्चायोग के मीडिया से बातचीत सहित अनेक गतिविधियों की मेजबानी करने की योजना है। भारतीय नौसेना के एक फ्लैग ऑफिसर को मस्कट में आयोजन के लिए नियुक्त किया गया है। इस आयोजन की भावना के अनुरूप ओमान की वायुसेना के कैडिटों और युवा अधिकारियों को भारतीय नौवहन प्रशिक्षण पोत में और भारतीय नौसेना के कुछ अधिकारियों और कैडिटों को एसटीएस शबाब ओमान में मस्कट से कोच्चि तक साथ-साथ नौवहन के दौरान यात्रा करने का मौका मिलेगा।

कोच्चि में दोनों नौवहन प्रशिक्षण पोतों के आगमन पर 4 से 7 दिसंबर तक इस प्रयास के लिए भव्य स्वागत और जोरदार समापन समारोह आयोजित करने की योजना है। दोनों पोतों द्वारा विशिष्ट आगंतुक कार्यक्रम, मीडिया से बातचीत और स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे। आरएनओ कर्मियों के लिए सांस्कृतिक और विरासत भ्रमण, खेल तथा कोच्चि में भारतीय नौसेना सुविधाओं का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। यह आयोजन दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के साथ-साथ परियोजना मौसम के तहत एक प्रमुख आयोजन के रूप में किया जा रहा है। इससे दोनों देशों के दरमियान राजनयिक और समुद्री संबंध और मज़बूत होंगे तथा ऐसे और आयोजनों का मार्ग प्रशस्त होगा।

गर्व के साथ करें देश और नौसेना की सेवा : एडमिरल आर.के.धोवन

नौ-सेनाध्यक्ष ने कैडेटों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने को कहा
इझिमाला में आज यहां आयोजित भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) की एक प्रभावशाली पासिंग-आउट पैरेड (पीओपी) में भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के 330 कैडेट और विदेशी मित्र देशों के छह कैडेटों ने अपने प्रशिक्षण का सफल समापन किया। यह पीओपी आज सुबह 89वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (पीबी टेक) और (एमएससी) पाठ्यक्रमों के कैडेटों की भारतीय नौसेना में कमीशनिंग का प्रतीक रहा।

ये पासिंग-आउट कैडेट शरदकाल अवधि 2015 के चार विभिन्न पाठ्यक्रमों- 89वां भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) बीटेक और एमएससी पाठ्यक्रमों, 20वां नैवल ओरिएंटेशन कोर्स (विस्तारित), और 21वां नैवल ओरिएंटेशन कोर्स (नियमित) से संबंधित थे। स्नात्तक करने और मार्च करने में पुरूष कैडेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली भारतीय नौसेना एवं भारतीय तटरक्षक की 21 महिला कैडेट भी उनके साथ थी।

नौ-सेनाध्यक्ष एडमिरल आर.के.धोवन ने पैरेड की समीक्षा की। औपचारिक समीक्षा के बाद एडमिरल ने नौ प्रतिभाशाली कैडेटों को पदकों से सम्मानित किया। अपने संबोधन में एडमिरल ने पासिंग-आउट कैडेटों को बधाई दी और उन्हें गर्व के साथ देश और नौसेना की सेवा करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कैडेटों को हमेशा पांच मूल्यों को याद रखना चाहिए। इन पांच मूल्यों में पहली – देश और नौसेना के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की प्रतिबद्धता है, दूसरा शारीरिक और नैतिक साहस है, तीसरा जिनका आप नेतृत्व करते हैं उन पुरूषों और महिलाओँ के प्रति करूणा का भाव है, चौथा - प्रदर्शन एवं चरित्र को लेकर आपकी साख है, और पांचवा तथा अंतिम हमेशा और हर वक्त संदेह से परे सत्यनिष्ठा है। उन्होंने कैडेटों को नौसेना एवं जीवन में, जो कुछ भी वो करते हैं, उनमें हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ अपने भाषण का समापन किया। दक्षिणी नौसेना कमान के प्रधान सेनापति, वाईस एडमिरल सुनील लांबा, आईएनए के कमांडेंट वाइस एडमिरल अजीत कुमार भी इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह थे। इससे पहले 23 नवंबर को सभी पासिंग-आउट कैडेट ने प्रेरणास्थल के युद्ध स्मारक पर निष्ठा की शपथ ली थी जिसका प्रबंधन डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्पेक्टर, रियर एडमिरल एम.डी.सुरेश ने किया था। पासिंग-आउट पैरेड के साक्षी सभी सफल कैडेटों के गर्वीले माता-पिता एवं अभिभावक, बड़ी संख्या में स्थानीय एवं बाहरी गणमान्य व्यक्ति तथा मीडिया से जुड़े व्यक्ति भी थे।

आईएनएसी के समग्र योग्यता क्रम में प्रथम आंके गए ‘प्रेसीडेंट्स गोल्ड मेडल’ के लिए फ्लोटिला कैडेट एडजुटेंट जसवंत सिंह को पुरस्कृत किया गया। नैवल ओरिएंटेशन (विस्तारित) पाठ्यक्रम के लिए समग्र योग्यता क्रम में प्रथम आंके गए, ‘नौसेना अध्यक्ष स्वर्ण पदक’ के लिए कैडेट अरुण बालाजी ई को पुरस्कृत किया गया। कैडेट दर्शिता बाबू को नैवल ओरिएंटेशन कोर्स (नियमित) पाठ्यक्रम के लिए समग्र योग्यता क्रम में प्रथम आंका गया जिसके लिए उन्‍हें नौसेना अध्यक्ष स्वर्ण पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें पाठ्यक्रम की सर्वश्रेष्ठ महिला प्रशिक्षु के रूप में आंके जाने के कारण ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (दक्षिण) गोल्ड मेडल’ से भी सम्मानित किया गया।

रंगारंग समारोह सफल कैडेटों के दो टुकड़ियां बनाने और मार्च करने के साथ संपन हुआ। पैरेड के समापन पर ‘शिपिंग ऑफ स्ट्राप्स’ का संचालन किया गया।

सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआरएसएएम) का सफल उड़ान परीक्षण

पहली बार, आईएआई, इज़राइल और डीआरडीओ द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन और विकसित सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआरएसएएम) का इज़राइली नौसेना के प्लेटफार्म से सफल उड़ान परीक्षण किया गया है। मिसाइल ने समीप आ रहे हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक जद में लेते हुए नष्ट कर दिया।

मिसाइल के सभी सब सिस्टम ने पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदर्शन किया और करीब आ रहे लक्ष्य को मारकर वांछित उद्देश्य हासिल किया। रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने पहली बार दोहरी पल्स प्रणोदन प्रणाली यानी डुएल पल्स प्रोपल्शन सिस्टम और ठोस प्रणोदन प्रणाली यानी सॉलिड प्रोपल्शन सिस्टम के लिए अलग सुरक्षित तंत्र को डिजाइन एवं विकसित किया है। इज़राइली नौसैन्य प्लेटफार्म से किए गए इस परीक्षण ने शिप बोर्न ट्रैकिंग उपकरण आदि की पूरी भागीदारी के साथ मिसाइल प्रणाली को साबित करते हुए मील का बड़ा पत्थर हासिल किया है।

मिसाइल के कॉन्फिग्रेशन एलआरएसएएम/एमआरएसएएम दोनों के लिए समान हैं। सेवा में शामिल किए जाने से पहले जल्द ही इसका भारतीय नौसैन्य प्लेटफार्म से ऑपरेशनल फ्लाइट परीक्षण (ओएफटी) किया जाएगा।

एलआरएसएएम को भारतीय नौसैन्य पोत (पी-15ए) में तैनात किया जाएगा।

एलआरएसएएम कार्यक्रम में मिसाइल, एमएफएसटीएआर (रडार), हथियार नियंत्रण प्रणाली, वर्टिकल लांचर इकाई और दोतरफा डाटा लिंक शामिल हैं।
[PIB]

प्रधानमंत्री के आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का मूल पाठ

 

प्यारे देशवासियो, नमस्ते।

दीपावली के पावन पर्व के दरम्यान आपने छुट्टियाँ बहुत अच्छे ढंग से मनायी होंगी। कहीं जाने का अवसर भी मिला होगा। और नए उमंग-उत्साह के साथ व्यापार रोज़गार भी प्रारंभ हो गए होंगे। दूसरी ओर क्रिसमस की तैयारियाँ भी शुरू हो गयी होंगी। समाज जीवन में उत्सव का अपना एक महत्त्व होता है। कभी उत्सव घाव भरने के लिये काम आते हैं, तो कभी उत्सव नई ऊर्ज़ा देते हैं। लेकिन कभी-कभी उत्सव के इस समय में जब संकट आ जाए तो ज्यादा पीड़ादायक हो जाता है, और पीड़ादायक लगता है। दुनिया के हर कोने में से लगातार प्राकृतिक आपदा की ख़बरें आया ही करती हैं। और न कभी सुना हो और न कभी सोचा हो, ऐसी-ऐसी प्राकृतिक आपदाओं की ख़बरें आती रहती हैं। जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कितना तेजी से बढ़ रहा है यह अब हम लोग अनुभव कर रहे हैं। हमारे ही देश में, पिछले दिनों जिस प्रकार से अति वर्षा और वो भी बेमौसमी वर्षा और लम्बे अरसे तक वर्षा, ख़ासकर के तमिलनाडु में जो नुकसान हुआ है, और राज्यों को भी इसका असर हुआ है। कई लोगों की जानें गयीं। मैं इस संकट की घड़ी में उन सभी परिवारों के प्रति अपनी शोक-संवेदना प्रकट करता हूँ। राज्य सरकारें राहत और बचाव कार्यों में पूरी शक्ति से जुट जाती हैं। केंद्र सरकार भी हमेशा कंधे से कन्धा मिलाकर काम करती है। अभी भारत सरकार की एक टीम तमिलनाडु गयी हुई है। लेकिन मुझे विश्वास है तमिलनाडु की शक्ति पर इस संकट के बावज़ूद भी वो फ़िर एक बार बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ने लग जाएगा। और देश को आगे बढ़ाने में जो उसकी भूमिका है वो निभाता रहेगा।

लेकिन जब ये चारों तरफ़ संकटों की बातें देखते हैं तो हमें इसमें काफी बदलाव लाने की आवश्यकता हो गयी है। आज से 15 साल पहले प्राकृतिक आपदा एक कृषि विभाग का हिस्सा हुआ करता था, क्योंकि तब ज़्यादा से ज़्यादा प्राकृतिक आपदाएँ यानि अकाल यहीं तक सीमित था। आज तो इसका रूप ही बदल गया है। हर level पे हमें अपनी Capacity Building के लिए काम करना बहुत अनिवार्य हो गया है। सरकारों ने civil society ने, नागरिकों ने, हर छोटी-मोटी संस्थाओं ने बहुत वैज्ञानिक तरीके से Capacity Building के लिए काम करना ही पड़ेगा। नेपाल के भूकंप के बाद मैंने पकिस्तान के प्रधानमंत्री श्रीमान नवाज़ शरीफ़ से बात की थी। और मैंने उनसे एक सुझाव दिया था कि हम SAARC देशों ने मिल करके Disaster Preparedness के लिए एक joint exercise करना चाहिये। मुझे खुशी है कि SAARC देशों के एक table talk exercise और best practices का seminar workshop दिल्ली में संपन्न हुआ। एक अच्छी शुरुआत हुई है।

मुझे आज पंजाब के जलंधर से लखविंदर सिंह का phone मिला है। ‘मैं लखविंदर सिंह, पंजाब जिला जलंधर से बोल रहा हूँ। हम यहाँ पर जैविक खेती करते हैं और काफी लोगों को खेती के बारे में guide भी करते हैं। मेरा एक सवाल है कि जो ये खेतों को लोग आग लगाते हैं, पुआल को या गेहूँ के झाड़ को कैसे इनको लोगों को guide किया जाए कि धरती माँ को जो सूक्ष्म जीवाणु हैं, उन पर कितना खराब कर रहे हैं और जो ये प्रदूषण हो रहा है दिल्ली में, हरियाणा में, पंजाब में इससे कैसे राहत मिले।” लखविंदर सिंह जी मुझे बहुत खुशी हुई आपके सन्देश सुन करके। एक तो आनंद इस बात का हुआ कि आप जैविक खेती करने वाले किसान हैं। और स्वयं जैविक खेती करते हैं ये इतना ही नहीं आप किसानों की समस्या को भली-भाँति समझते हैं। और आपकी चिंता सही है लेकिन ये सिर्फ़ पंजाब, हरियाणा में ही होता है ऐसा नहीं है। पूरे हिन्दुस्तान में ये हम लोगों की आदत है और परंपरागत रूप से हम इसी प्रकार से अपने फसल के अवशेषों को जलाने के रास्ते पर चल पड़ते हैं। एक तो पहले नुकसान का अंदाज़ नहीं था। सब करते हैं इसलिए हम करते हैं वो ही आदत थी। दूसरा, उपाय क्या होते हैं उसका भी प्रशिक्षण नहीं हुआ। और उसके कारण ये चलता ही गया, बढ़ता ही गया और आज जो जलवायु परिवर्तन का संकट है, उसमें वो जुड़ता गया। और जब इस संकट का प्रभाव शहरों की ओर आने लगा तो ज़रा आवाज़ भी सुनाई देने लगी। लेकिन आपने जो दर्द व्यक्त किया है वो सही है। सबसे पहला तो उपाय है हमें हमारे किसान भाइयो-बहनों को प्रशिक्षित करना पड़ेगा उनको सत्य समझाना पड़ेगा कि फसल के अवशेष जलाने से हो सकता है समय बचता होगा, मेहनत बचती होगी। अगली फसल के लिए खेत तैयार हो जाता होगा। लेकिन ये सच्चाई नहीं है। फसल के अवशेष भी बहुत कीमती होते हैं। वे अपने आप में वो एक जैविक खाद होता है। हम उसको बर्बाद करते हैं। इतना ही नहीं है अगर उसको छोटे-छोटे टुकड़े कर दिये जाएँ तो वो पशुओं के लिए तो dry-fruit बन जाता है। दूसरा ये जलाने के कारण ज़मीन की जो ऊपरी परत होती है वो जल जाती है।

मेरे किसान भाई-बहन पल भर के लिये ये सोचिए कि हमारी हड्डियाँ मज़बूत हों, हमारा ह्रदय मज़बूत हो, kidney अच्छी हो, सब कुछ हो लेकिन अगर शरीर के ऊपर की चमड़ी जल जाए तो क्या होगा? हम जिन्दा बच पायेंगे क्या? हृदय साबुत होगा तो भी जिन्दा नहीं बच पायेंगे। जैसे शरीर की हमारी चमड़ी जल जाए तो जीना मुश्किल हो जाता है। वैसे ही, ये फसल के अवशेष ठूंठ जलाने से सिर्फ़ ठूंठ नहीं जलते, ये पृथ्वी माता की चमड़ी जल जाती है। हमारी जमीन के ऊपर की परत जल जाती है, जो हमारे उर्वरा भूमि को मृत्यु की ओर धकेल देती है। और इसलिए उसके सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। इस ठूंठ को फिर से एक बार ज़मीन में दबोच दिया, तो भी वो खाद बन जाता है। या अगर किसी गड्ढे में ढेर करके केंचुए डालकर के थोड़ा पानी डाल दिया तो उत्तम प्रकार का जैविक खाद बन करके आ जाता है। पशु के खाने के काम तो आता ही आता है, और हमारी ज़मीन बचती है इतना ही नहीं, उस ज़मीन में तैयार हुआ खाद उसमें डाला जाए, तो वो double फायदा देती है।

मुझे एक बार केले की खेती करने वाले किसान भाइयों से बातचीत करने का मौका मिला। और उन्होंने मुझे एक बड़ा अच्छा अनुभव बताया। पहले वो जब केले की खेती करते थे और जब केले की फसल समाप्त होती थी तो केले के जो ठूंठ रहते थे, उसको साफ़ करने के लिए प्रति hectare कभी-कभी उनको 5 हज़ार, 10 हज़ार, 15 हज़ार रूपये का खर्च करना पड़ता था। और जब तक उसको उठाने वाले लोग ट्रैक्टर-वैक्टर लेकर आते नहीं तब तक वो ऐसे ही खड़ा रहता था। लेकिन कुछ किसानों ने prove किया उस ठूंठ के ही 6—6, 8-8 inch के टुकड़े किये और उसको ज़मीन में गाड़ दिए। तो अनुभव ये आया इस केले के ठूंठ में इतना पानी होता है कि जहाँ उसको गाड़ दिया जाता है, वहाँ अगर कोई पेड़ है, कोई पौधा है, कोई फसल है तो तीन महीने तक बाहर के पाने की ज़रुरत नहीं पड़ती। वो ठूंठ में जो पानी है, वही पानी फसल को जिन्दा रखता है। और आज़ तो उनके ठूंठ भी बड़े कीमती हो गए हैं। उनके ठूंठ में से ही उनको आय होने लगी है। जो पहले ठूंठ की सफ़ाई का खर्चा करना पड़ता था, आज वो ठूंठ की मांग बढ़ गयी है। छोटा सा प्रयोग भी कितना बड़ा फायदा कर सकता है, ये तो हमारे किसान भाई किसी भी वैज्ञानिक से कम नहीं हैं।

प्यारे देशवासियो आगामी 3 दिसम्बर को ‘International Day of Persons with Disabilities’ पूरा विश्व याद करेगा। पिछली बार ‘मन की बात’ में मैंने ‘Organ Donation’ पर चर्चा की थी। ‘Organ Donation’ के लिए मैंने NOTO के helpline की भी चर्चा की थी और मुझे बताया गया कि मन की उस बात के बाद phone calls में क़रीब 7 गुना वृद्धि हो गयी। और website पर ढाई गुना वृद्धि हो गयी। 27 नवम्बर को ‘Indian Organ Donation Day’ के रूप में मनाया गया। समाज के कई नामी व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन सहित, बहुत नामी लोग इससे जुड़े। ‘Organ Donation’ मूल्यवान जिंदगियों को बचा सकता है। ‘अंगदान’ एक प्रकार से अमरता ले करके आ जाता है। एक शरीर से दूसरे शरीर में जब अंग जाता है तो उस अंग को नया जीवन मिल जाता है लेकिन उस जीवन को नयी ज़िंदगी मिल जाती है। इससे बड़ा सर्वोत्तम दान और क्या हो सकता है। Transplant के लिए इंतज़ार कर रहे मरीज़ों, organ donors, organ transplantation की एक national registry 27 नवम्बर को launch कर दी गयी है। NOTO का logo, donor card और slogan design करने के लिए ‘mygov.in’ के द्वारा एक national competition रखी गयी और मेरे लिए ताज्ज़ुब था कि इतने लोगों इतना हिस्सा लिया, इतने innovative way में और बड़ी संवेदना के साथ बातें बताईं। मुझे विश्वास है कि इस क्षेत्र पर भी व्यापक जागरूकता बढ़ेगी और सच्चे अर्थ में जरूरतमंद को उत्तम से उत्तम मदद मिलेगी, क्योंकि ये मदद कहीं से और से नहीं मिल सकती जब तक कि कोई दान न करे।

जैसे मैंने पहले बताया 3 दिसम्बर विकलांग दिवस के रूप में मनाया जाता है। शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग वे भी एक अप्रतिम साहस और सामर्थ्य के धनी होते हैं। कभी-कभी पीड़ा तब होती है जब कहीं कभी उनका उपहास हो जाता है। कभी-कभार करुणा और दया का भाव प्रकट किया जाता है। लेकिन अगर हम हमारी दृष्टि बदलें, उनकी ओर देखने का नज़रिया बदलें तो ये लोग हमें जीने की प्रेरणा दे सकते हैं। कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दे सकते हैं। हम छोटी सी भी मुसीबत आ जाए तो रोने के लिए बैठ जाते हैं। तब याद आता है कि मेरा तो संकट बहुत छोटा है, ये कैसे गुजारा करता है? ये कैसे जीता है? कैसे काम करता है? और इसलिए ये सब हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनकी संकल्प शक्ति, उनका जीवन के साथ जूझने का तरीका और संकट को भी सामर्थ्य में परिवर्तित कर देने की उनकी ललक काबिले-दाद होती है।

जावेद अहमद, मैं आज उनकी बात बताना चाहता हूँ। 40–42 साल की उम्र है। 1996 कश्मीर में, जावेद अहमद को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। वे आतंकियों के शिकार हो गए, लेकिन बच गए। लेकिन, आतंकवादियों की गोलियों के कारण kidney गँवा दी। Intestine और आँत का एक हिस्सा खो दिया। serious nature की spinal injury हो गयी। अपने पैरों पर खड़े होने का सामर्थ्य हमेशा-हमेशा के लिए चला गया, लेकिन जावेद अहमद ने हार नहीं मानी। आतंकवाद की चोट भी उनको चित्त नहीं कर पायी। उनका अपना जज़्बा, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है बिना कारण एक निर्दोष इंसान को इतनी बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ी हो, जवानी खतरे में पड़ गयी हो लेकिन न कोई आक्रोश, न कोई रोष इस संकट को भी जावेद अहमद ने संवेदना में बदल दिया। उन्होंने अपने जीवन को समाजसेवा में अर्पित कर दिया। शरीर साथ नहीं देता है लेकिन 20 साल से वे बच्चों की पढ़ाई में डूब गए हैं। शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए infrastructure में सुधार कैसे आएँ? सार्वजनिक स्थानों पर, सरकारी दफ्तरों में विकलांग के लिए व्यवस्थाएँ कैसे विकसित की जाएँ? उस पर वो काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी उसी दिशा में ढाल दी। उन्होंने social work में Master Degree ले ली और एक समाजसेवक के रूप में एक जागरूक नागरिक के नाते विकलांगों के मसीहा बन कर के वे आज एक silent revolution कर रहे है। क्या जावेद का जीवन हिंदुस्तान के हर कोने में हमे प्रेरणा देने के लिए काफ़ी नहीं है क्या? मैं जावेद अहमद के जीवन को, उनकी इस तपस्या को और उनके समर्पण को 3 दिसम्बर को विशेष रूप से याद करता हूँ। समय अभाव में मैं भले ही जावेद की बात कर रहा हूँ लेकिन हिंदुस्तान के हर कोने में ऐसे प्रेरणा के दीप जल रहे हैं। जीने की नई रोशनी दे रहे हैं, रास्ता दिखा रहे हैं। 3 दिसम्बर ऐसे सब हर किसी को याद कर के उनसे प्रेरणा पाने का अवसर है।

हमारा देश इतना विशाल है। बहुत-सी बातें होती हैं जिसमें हम सरकारों पर dependent होते हैं। मध्यम-वर्ग का व्यक्ति हो, निम्न-मध्यम वर्ग का व्यक्ति हो, गरीब हो, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित उनके लिए तो सरकार के साथ सरकारी व्यवस्थाओं के साथ लगातार संबंध आता है। और एक नागरिक के नाते जीवन में कभी न कभी तो किसी न किसी सरकारी बाबू से बुरा अनुभव आता ही आता है। और वो एकाध बुरा अनुभव जीवन भर हमें सरकारी व्यवस्था के प्रति देखने का हमारा नज़रिया बदल देता है। उसमें सच्चाई भी है लेकिन कभी-कभी इसी सरकार में बैठे हुए लाखों लोग सेवा-भाव से, समर्पण-भाव से, ऐसे उत्तम काम करते हैं जो कभी हमारी नज़र में नहीं आते। कभी हमें पता भी नहीं होता है, क्योंकि इतना सहज होता है हमें पता ही नहीं होता है कि कोई सरकारी व्यवस्था, कोई सरकारी मुलाज़िम ये काम कर रहा है।

हमारे देश में ASHA Workers जो पूरे देश में network है। हम भारत के लोगों के बीच में कभी-कभी ASHA Workers के संबंध में चर्चा न मैंने सुनी है न आपने सुनी होगी। लेकिन मुझे जब बिलगेट्स फाउंडेशन के विश्व प्रसिद्ध परिवार entrepreneur के रूप में दुनिया में उनकी सफलता एक मिसाल बन चुकी है।ऐसे बिलगेट्स और मिलिंडागेट्स उन दोनों को हमने joint पद्म विभूषण दिया था पिछली बार। वे भारत में बहुत सामाजिक काम करते हैं। उनका अपना निवृत्ति का समय और जीवन भर जो कुछ भी कमाया है गरीबों के लिए काम करने में खपा रहे हैं।वे जब भी आते हैं, मिलते हैं और जिन-जिन ASHA Workers के साथ उनको काम करने का अवसर मिला है, उनकी इतनी तारीफ़ करते हैं, इतनी तारीफ़ करते हैं, और उनके पास कहने के लिए इतना होता है कि ये आशा-वर्कर को क्या समर्पण है कितनी मेहनत करते है। नया-नया सीखने के लिए कितना उत्साह होता है। ये सारी बातें वो बताते हैं। पिछले दिनों उड़ीसा गवर्नमेंट ने एक ASHA Worker का स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सम्मान किया। उड़ीसा के बालासोर ज़िले का एक छोटा सा गाँव तेंदागाँव एक आशा-कार्यकर्ता और वहाँ की सारी जनसंख्या शिड्यूल-ट्राइब की है। अनुसूचित-जनजातियों के वहाँ लोग हैं, ग़रीबी है। और मलेरिया से प्रभावित क्षेत्र है। और इस गाँव की एक आशा-वर्कर “जमुना मणिसिंह” उसने ठान ली कि अब मैं इस तेंदागाँव में मलेरिया से किसी को मरने नहीं दूँगी। वो घर-घर जाना छोटे सा भी बुखार की ख़बर आ जाए तो पहुँच जाना।उसको जो प्राथमिक व्यवस्थायें सिखाई गई हैं उसके आधार पर उपचार के लिए लग जाना। हर घर कीटनाशक मच्छरदानी का उपयोग करे उस पर बल देना। जैसे अपना ही बच्चा ठीक से सो जाये और जितनी केयर करनी चाहिए वैसी ASHA Worker “जमुना मणिसिंह” पूरा गाँव मच्छरों से बच के रहे इसके लिए पूरे समर्पण भाव से काम करती रहती हैं। और उसने मलेरिया से मुकाबला किया, पूरे गाँव को मुकाबला करने के लिए तैयार किया।ऐसे तो कितनी “जमुना मणि” होंगी। कितने लाखों लोग होंगे जो हमारे अगल-बगल में होंगे। हम थोड़ा सा उनकी तरफ़ एक आदर भाव से देखेंगे।ऐसे लोग हमारे देश की कितनी बड़ी ताकत बन जाते हैं। समाज के सुख-दुख के कैसे बड़े साथी बन जाते हैं। मैं ऐसे सभी ASHA Workers को “जमुना मणि” के माध्यम से उनका गौरवगान करता हूँ।

मेरे प्यारे नौजवान मित्रो, मैंने ख़ास युवा पीढ़ी के लिए जो कि इंटरनेट पर, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। MyGov उस पर मैंने 3 eBooks रखी है। एक eBooks है स्वच्छ भारत की प्रेरक घटनाओं को लेकर के, सांसदों के आदर्श ग्राम के संबंध में और हेल्थ सेक्टर के संबंध में, स्वास्थ्य के संबंध में। मैं आपसे आग्रह करता हूँ आप इसको देखिये। देखिये इतना ही नहीं औरों को भी दिखाइये इसको पढ़िए और हो सकता है आपको कोई ऐसी बातें जोड़ने का मन कर जाए। तो ज़रूर आप ‘MyGov.in’ को भेज दीजिये। ऐसी बातें ऐसी होती है कि बहुत जल्द हमारे ध्यान में नहीं आती है लेकिन समाज की तो वही सही ताकत होती है। सकारात्मक शक्ति ही सबसे बड़ी ऊर्जा होती है। आप भी अच्छी घटनाओं को शेयर करें। इन eBooks को शेयर करें। eBooks पर चर्चा करें और अगर कोई उत्साही नौजवान इन्हीं eBooks को लेकर के अड़ोस-पड़ोस के स्कूलों में जाकर के आठवीं, नोवीं, दसवीं कक्षा के बच्चों को बतायें कि देखों भाई ऐसा यहाँ हुआ ऐसा वहाँ हुआ। तो आप सच्चे अर्थ में एक समाज शिक्षक बन सकते है। मैं आपको निमंत्रण देता हूँ आइये राष्ट्र निर्माण में आप भी जुड़ जाइये।

मेरे प्यारे देशवासियों, पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से चिंतित है। climate change, global warming, डगर-डगर पर उसकी चर्चा भी है चिंता भी है और हर काम को अब करने से पहले एक मानक के रूप में इसको स्वीकृति मिलती जा रही है। पृथ्वी का तापमान अब बढ़ना नहीं चाहिए। ये हर किसी की ज़िम्मेवारी भी है चिंता भी है। और तापमान से बचने का एक सबसे पहला रास्ता है, ऊर्जा की बचत “energy conservation” 14 दिसम्बर “National Energy Conservation Day” है। सरकार की तरफ़ से कई योजनायें चल रही हैं। L.E.D बल्ब की योजना चल रही है। मैंने एक बार कहा था कि पूर्णिमा की रात को street lights बंद करके अँधेरा करके घंटे भर पूर्ण चाँद की रोशनी में नहाना चाहिए। उस चाँद की रोशनी का अनुभव करना चाहिए। एक किसी मित्र ने मुझे एक link भेजा था देखने के लिए और मुझे उसको देखने का अवसर मिला, तो मन कर गया कि मैं आपको भी ये बात बताऊँ। वैसे इसकी credit तो Zee News को जाती है। क्योंकि वो link Zee News का था। कानपुर में नूरजहाँ करके एक महिला TV पर से लगता नहीं है कोई उसको ज्यादा पढ़ने का सौभाग्य मिला होगा।लेकिन एक ऐसा काम वो कर रही हैं जो शायद किसी ने सोचा ही नहीं होगा। वह solar ऊर्जा से सूर्य शक्ति का उपयोग करते हुए ग़रीबों को रोशनी देने का काम कर रही है। वह अंधेरे से जंग लड़ रही है और अपने नाम को रोशन कर रही है। उसने महिलाओं की एक समिति बनाई है और solar ऊर्जा से चलने वाली लालटेन उसका एक plant लगाया है और महीने के 100/- रू. के किराये से वो लालटेन देती है। लोग शाम को लालटेन ले जाते हैं, सुबह आकर के फिर charging के लिए दे जाते हैं और बहुत बड़ी मात्रा में करीब मैंने सुना है कि 500 घरों में लोग आते हैं लालटेन ले जाते हैं। रोज का करीब 3-4 रू. का खर्च होता है लेकिन पूरे घर में रोशनी रहती है और ये नूरजहाँ उस plant में solar energy से ये लालटेन को recharge करने का दिनभर काम करती रहती है। अब देखिये जलवायु परिवर्तन के लिए विश्व के बड़े-बड़े लोग क्या-क्या करते होंगे लेकिन एक नूरजहाँ शायद हर किसी को प्रेरणा दे, ऐसा काम कर रही है। और वैसे भी, नूरजहाँ को तो मतलब ही है संसार को रोशन करना। इस काम के द्वारा रोशनी फैला रही हैं। मैं नूरजहाँ को बधाई देता हूँ और मैं Zee TV को भी बधाई देता हूँ क्योंकि उन्होंने कानपुर के एक छोटे से कोने में चल रहा इस काम देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर दिया। बहुत-बहुत बधाई।

मुझे उत्तर प्रदेश के श्रीमान अभिषेक कुमार पाण्डे ने एक फ़ोन किया है “जी नमस्कार मैं अभिषेक कुमार पाण्डे बोल रहा हूँ गोरखपुर से बतौर entrepreneur मैं आज यहाँ working हूँ, प्रधानमन्त्री जी को मैं बहुत ही बधाइयाँ देना चाहूँगा कि उन्होंने एक कार्यक्रम शुरू किया MUDRA Bank, हम प्रधानमंत्री जी से जानना चाहेंगे कि जो भी ये MUDRA Bank चल रहा है इसमें किस तरह से हम जैसे entrepreneurs उधमियों को support किया जा रहा है? सहयोग किया जा रहा है?” अभिषेक जी धन्यवाद। गोरखपुर से आपने जो मुझे सन्देश भेजा। प्रधानमंत्री MUDRA योजना fund the unfunded। जिसको धनराशि नहीं मिलती है उनको धनराशि मिले। और मकसद है अगर मैं सरल भाषा में समझाऊं तो “3 तीन E, Enterprises, Earning, Empowerment. मुद्रा enterprise को encourage कर रहा है, मुद्रा earning के अवसर पैदा करता है और मुद्रा सच्चे अर्थ में empower करता है। छोटे-छोटे उद्यमियों को मदद करने के लिए ये MUDRA योजना चल रही है। वैसे मैं जिस गति से जाना चाहता हूँ वो गति तो अभी आनी बाकी है। लेकिन शुरुआत अच्छी हुई है इतने कम समय में क़रीब 66 लाख़ लोगों को 42 हज़ार करोड़ रूपया प्रधानमंत्री MUDRA योजना से उन लोगों को मिला। धोबी हो, नाई हो, अख़बार बेचनेवाला हो, दूध बेचनेवाला हो। छोटे-छोटे कारोबार करने वाले लोग और मुझे तो ख़ुशी इस बात की हुई कि क़रीब इन 66 लाख़ में 24 लाख़ महिलाए है। और ज़्यादातर ये मदद पाने वाले SC, ST, OBC इस वर्ग के लोग हैं जो खुद मेहनत करके अपने पैरों पर सम्मान से परिवार को चलाने का प्रयास करते हैं। अभिषेक ने तो खुद ने अपने उत्साह की बात बताई है। मेरे पास भी काफ़ी कुछ ख़बरें आती रहती हैं। मुझे अभी किसी ने बताया कि मुंबई में कोई शैलेश भोसले करके हैं। उन्होंने MUDRA योजना के तहत बैंक से उनको साढ़े आठ लाख रुपयों का क़र्ज़ मिला। और उन्होंने sewage dress, सफाई का business शुरू किया। मैंने अपने स्वच्छता अभियान के समय संबंध में कहा था कि स्वच्छता अभियान ऐसा है के जो नए entrepreneur तैयार करेगा। और शैलेश भोसले ने कर दिखाया। वे एक टैंकर लाये हैं उस काम को कर रहे है और मुझे बताया गया कि इतने कम समय में 2 लाख़ रूपए तो उन्होंने बैंक को वापिस भी कर दिया। आखिरकार हमारा MUDRA योजना के तहत ये ही इरादा है। मुझे भोपाल की ममता शर्मा के विषय में किसी ने बताया कि उसको ये प्रधानमंत्री MUDRA योजना से बैंक से 40 हज़ार रूपए मिले। वो बटुवा बनाने का काम कर रही है। और बटुवा बनाती है लेकिन पहले वो ज़्यादा ब्याज़ से पैसे लाती थी और बड़ी मुश्किल से कारोबार को चलती थी। अब उसको अच्छी मात्रा में एक साथ रूपया हाथ आने के कारण उसने अपने काम को आधिक अच्छा बना दिया। और पहले जो अतिरिक्त ब्याज़ के कारण और, और कारणों से उसको जो अधिक खर्चा होता था इन दिनों ये पैसे उसके हाथ में आने के कारण हर महिना क़रीब-क़रीब एक हज़ार रूपए ज़्यादा बचने लग गया। और उनके परिवार को एक अच्छा व्यवसाय भी धीरे-धीरे पनपने लग गया। लेकिन मैं चाहूँगा कि योजना का और प्रचार हो। हमारी सभी बैंक और ज़्यादा संवेदनशील हों और ज़्यादा से ज़्यादा छोटे लोगों को मदद करें। सचमुच में देश की economy को यही लोग चलाते हैं। छोटा-छोटा काम करने वाले लोग ही देश के अर्थ का आर्थिक शक्ति होते हैं। हम उसी को बल देना चाहतें है। अच्छा हुआ है, लेकिन और अच्छा करना है।

मेरे प्यारे देशवासियो, 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती के दिन मैंने “एक भारत-श्रेष्ठ भारत की चर्चा की थी। ये चीज़े होती है जो समाज जीवन में निरंतर जागरूकता बनी रहनी चाहिये। राष्ट्र्याम जाग्रयाम व्यम “Internal vigilance is the prize of liberty” देश की एकता ये संस्कार सरिता चलती रहनी चाहिये। “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” इसको मैं एक योजना का रूप देना चाहता हूँ। MyGov उस पर सुझाव माँगे थे। Programme का structure कैसा हो? लोगो क्या हो? जन-भागीदारी कैसे बढ़े? क्या रूप हो? सारे सुझाव के लिए मैंने कहा था। मुझे बताया गया कि काफ़ी सुझाव आ रहे हैं। लेकिन मैं और अधिक सुझाव की अपेक्षा करता हूँ। बहुत specific scheme की अपेक्षा करता हूँ। और मुझे बताया गया है कि इसमें हिस्सा लेने वालों को certificate मिलने वाला है। कोई बड़े-बड़े prizes भी घोषित किये गए हैं। आप भी अपना creative mind लगाइए। एकता अखंडता के इस मन्त्र को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ इस मन्त्र को एक-एक हिन्दुस्तानी को जोड़ने वाला कैसे बना सकते हैं। कैसी योजना हो, कैसा कार्यक्रम हो। जानदार भी हो, शानदार भी हो, प्राणवान भी हो और हर किसी को जोड़ने के लिए सहज सरल हो। सरकार क्या करे? समाज क्या करे? Civil Society क्या करे? बहुत सी बातें हो सकती हैं। मुझे विश्वास है कि आपके सुझाव ज़रूर काम आयेंगे।

मेरे प्यारे भाइयो-बहनो, ठण्ड का मौसम शुरू हो रहा है लेकिन ठण्ड में खाने का तो मज़ा आता ही आता है। कपड़े पहनने का मज़ा आता है, लेकिन मेरा आग्रह रहेगा व्यायाम कीजिये। मेरा आग्रह रहेगा शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए ज़रूर कुछ न कुछ समय ये अच्छे मौसम का उपयोग व्यायाम-योग उसके लिए ज़रूर करेंगे। और परिवार में ही माहौल बनाये, परिवार का एक उत्सव ही हो, एक घंटा सब मिल करके यही करना है। आप देखिये कैसी चेतना आ जाती है।और पूरे दिनभर शरीर कितना साथ देता है। तो अच्छा मौसम है, तो अच्छी आदत भी हो जाए। मेरे प्यारे देशवासियो को फिर एक बार बहुत बहुत शुभकामनाएँ।

जयहिन्द।

[PIB]

गुरुवार, 26 नवंबर 2015

आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में मिनिमल एक्सेस कार्डियक सर्जरी कार्यशाला


आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) नई दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोथोरेसिक 27 और 28 नवंबर, 2015 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला `मिनिमल एक्सेस कार्डियक सर्जरी’ पर आयोजित हो रही है। कार्यशाला की थीम है `स्मॉल इज ब्यूटीफुल’।

इसमें देश भर के 50 कार्डियक सर्जन और एन्सथेसिलोजिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला का उद्घाटन 27 नवंबर 2015 चिकित्सा सेवा (सेना) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एम.के. उन्नी ने किया था। वह हृदय संबंधी बीमारी के खुद बड़े सर्जन हैं।

हृदय संबंधी सर्जरी में चीरा लगाने का चलन काफी दिनों से चला आ रहा है और अब ज्यादा से ज्यादा सर्जन इसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे मरीज जल्द स्वस्थ हो जाता है और उसके शरीर में ज्यादा चीर-फाड़ नहीं करनी पड़ती है।

विभाग के सलाहकार और अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर. कौशिक ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य सर्जनों को नई तकनीक का प्रशिक्षण देना है ताकि वह उसे सर्जरी में इस्तेमाल कर सकें।

[PIB]

रविवार, 22 नवंबर 2015

बीकानेर में युद्धभ्यास इंद्र-2015 संपन्न:रूस-भारत के सैनिक भविष्य के लिए तैयार!

इस्लामिक स्टेट के बढ़ते खतरे और पेरिस में हुए हमले के बीच रूस और भारत के सैनिकों ने आतंकवाद से लड़ने की संयुक्त तैयारियों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। बीकानेर के महाजन फायरिंग रेंज में हुए इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिकों ने अपने अनुभवों और क्षमता का गगनभेदी प्रदर्शन किया।

करीब दो हफ्ते तक चले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में भविष्य की चुनौतियों से लड़ने की रणनीति पर कदम से कदम मिलाकर काम किया। भारतीय सैनिकों को इस अभ्यास के दौरान रूस के उस बेमिसाल रणकौशल को सीखने-समझने का मौका मिला जो वो आतंकवाद के खात्मे के लिए सीरिया में दिखा रहे हैं।
2014 में रूसी-भारतीय सैन्य अभ्यास

तो रूस के सैनिकों को भारतीय सेना के जमीनी जंग लड़ने का अनुभव प्राप्त हुआ। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल  मनीष ओझा ने  पूरे 14 दिन की गतिविधयों की जानकारी देते हुए कहा,


“भारत और रूस की सेना का संयुक्त ऑपरेशन इंद्र जो 8 नवंबर को शुरु हुआ  था 19 नवंबर को समाप्त  हुआ। इस एक्सरसाइज में भारत और रूस के सैनिकों ने एक दूसरे की रणनीति, एक दूसरे के युद्ध कौशल,एक दूसरे के हथियार, साजो सामान को जाना, समझा। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच आपसी समझ और बढ़ी। इन्होंने संयुक्त ऑपरेशन किए। संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देशों के तहत इस तरह का अभ्य़ास किया जाता है। खास बात ये है कि भविष्य में दोनों सेनाओं को साथ मिलकर किसी अभियान में काम करना पड़ेगा तो सफलतापूर्वक वो ऐसा कर सकेंगे। साथ ही दोनों ने एक दूसरे की संस्कृति को भी जाना। इसी दौरान दिवाली का त्योहार भी पड़ा। इसे रूस सैनिकों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। भारतीय सैनिकों के लिए रूसी सैनिकों ने एक विशेष कार्यक्रम रखा नृत्य और संगीत का जिसे भारतीय सैनिकों ने बहुत सराहा। साथ ही साथ रूसी सैनिकों ने योगाभ्यास भी किया। इस तरह करीब दो हफ्ते साथ रहने के दौरान व्यावसायिक ट्रेनिंग के साथ ही एक दूसरे के सांस्कृतिक गतिविधियों को जानने समझने का मौका भी दोनों देशों के सैनिकों को मिला। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे के हथियारों का जाना-समझा और उसका इस्तेमाल भी किया। दोनों सेनाओं ने इस बेहतरीन तजुर्बे को प्राप्त किया।“



वैसे यहा पहला मौका नहीं जब दोनों देशों के सैनिकों ने इस तरह के युद्धाभ्यास को अंजाम दिया हो। दोनों मित्र देशों के बीच इसकी शुरूआत 2005 में हुई थी। पहला अभ्यास आगरा में हुआ था। दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस तरह का युद्धाभ्यास तीन बार रूस में भी हो चुका है। बीकानेर में संपन्न हुआ सातवां युद्धाभ्यास इसलिए ज्यादा चर्चे में रहा क्योंकि इसका आयोजन आतंकवाद के बढ़ते खतरे के दौरान हुआ और इसी पर केंद्रित रहा। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इस अभ्यास में दोनों सेनाओं ने संयुक्त योजना, घेराव, खोज अभियान,संयुक्त रणनीति,ड्रिल्स सहित कई और अभियानों में हिस्सा लिया। इस युद्धाभ्यास में महिला सैनिकों ने भी बढ़-चढ़कर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास को बेहद जरूरी बताते हुए भारतीय थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में सीनियर रिसर्च फेलो और भारतीय सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक रहे प्रभाष कुमार मिश्रा कहते हैं, 


“इस तरह का युद्धाभ्यास भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि भारत के पास मौजूद करीब 70 फीसदी हथियार रूस में निर्मित है। हमारे बेड़े में मौजूद 60 फीसदी एयरक्राफ्ट रूस के बने हैं। हथियार की एक बहुत बड़ी मात्रा रूस निर्मित है। इसके साथ ही एके-47 राइफल के निर्माण में भी हम रूस की कंपनी के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने वाले हैं। इस लिहाज से रूस और भारतीय सैनिकों के बीच हुआ यह युद्धाभ्यास बेहद अहम है। पाकिस्तान की सीमा पर स्थित बीकानेर,बाड़मेर और जैसलमेर जैसे मरूस्थली इलाकों में युद्धाभ्यास के दौरान कई चीजें सीखने को मिलती हैं। इसमें एक-दूसरे से हथिय़ारों के इस्तेमाल के साथ-साथ सैनिकों की तैनाती के गुर भी सीखे जाते हैं। इससे सैनिकों की तकनीकी क्षमता भी विकसित होती है। पेरिस में हुए हमले और इस्लामिक स्टेट के मंडराते खतरे के बीच यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि इसमें हमारी फौज को मौका मिला रूस के तकनीकी हमलों (टेक्निकल वॉर) की बारीकियों को समझने का। साथ ही इससे रूस को भी हमारी युद्ध कौशल को नजदीक से देखने का मौका मिला।“
 

शनिवार, 21 नवंबर 2015

शहीद संदीप संतोष ह्याळीज


भावपूर्ण श्रध्दांजली

 

बागलान तालुकयातील आखातवाडे गावातील भूमीपूत्र श्री संदीप संतोष ह्याळीज सीमेवर लढाईत वीरमरण आले. पार्थिव आज संध्याकाळपर्यंत आखातवाडे येथे आणण्यात येणार आहे.



 

गुरुवार, 19 नवंबर 2015

रीयर एडमिरल जसजीत सिंह ने नौसेना में सहायक प्रमुख (संचार नेटवर्क ऑपरेशन) का संभाला दायित्व

रीयर एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने 19 नवंबर 2015 को नौसेना में सहायक प्रमुख (संचार नेटवर्क ऑपरेशन) में सहायक प्रमुख का दायित्व संभाल लिया है। इससे पहले वे रीयर एडमिरल थे। सहायक प्रमुख का पद 2013 में सृजित किया गया था और इसे भारतीय नौसेना के नेटवर्क से जुड़े अभियानों के तहत अंतरिक्ष आधारित पूंजी इस्तेमाल के लिए निर्मित किया गया था।

इस पद पर पहुंचने वाले वे दूसरे अधिकारी हैं। इससे पहले रीयर एडमिरल किशन के. पांडेय इस पद पर थे। किशन के. पांडेय फरवरी 2016 में विशाखापतनम में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित आगामी प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा रिव्यू योजना के प्रभारी थे।

रीयर एडमिरल संजय जसजीत सिंह सशस्त्र बलों की तीसरी पीढ़ी के अधिकारी हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला से प्रशिक्षित रीयर एडमिरल संजय प्रशिक्षण के दौरान हमेशा बेहतरीन साबित होते रहे हैं। अकादमी के सर्वोत्तम नौसेना कैडेट के रूप में उन्होंने बेस्ट सी कैडेट में श्रेष्ठता हासिल की है। इसके अलावा उन्हें स्वार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक जुलाई 1986 में नौसेना में कमीशन प्राप्त रीयर एडमिरल संजय जसजीत सिंह नेवीगेशन और डायरेक्शन कोर्स के विशेषज्ञ माने जाते हैं। इस कोर्स में उन्होंने 1992 में टॉप किया था। उन्होंने 2000 में ब्रिटेन के एडवांस्ड कमान एंड स्टाफ कोर्स में भी उत्तीर्ण रहे हैं। ब्रिटेन में वे थल सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारियों के लिए आयोजित इस कोर्स में वे सर्वोत्तम साबित हुए। इस कोर्स में 47 देशों ने हिस्सा लिया था। रीयर एडमिरल संजय मुंबई के नौसेना युद्ध कॉलेज में नौसेना उच्च कमान कोर्स भी कामयाबी के साथ पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पाठ्यक्रम में भी अपनी योग्यता साबित की थी।

रीयर एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने भारतीय नौसेना में कमान, प्रशिक्षण, स्टाफ नियुक्तियों में रहने के अलावा कई जलपोतों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने एएसडब्ल्यू के कमान और यूएवी चालित नौसेना के आईएनएस तारागिरी में भी अपनी निपुणता का परिचय दे चुके हैं। आईएनएस तारागिरी में उन्होंने अपनी उच्च कामयाबी का परिचय देते हुए नौसेना मेडल पुरस्कार हासिल किया। इसी तरह बहुउद्देश्य आईएनएस त्रिशूल में भी कुशलता दिखाई। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें लोकल नेटवर्क टीम, युद्ध पोतों के समुद्र में अभ्यास के दौरान प्रशिक्षण की जिम्मेदारी और नेवीगेशन डायरेक्शन स्कूल की जिम्मेदारी भी दी गई। जसजीत सिंह नेवीगेशन डायरेक्शन स्कूल से पढ़े हैं। नियुक्तियों के मामले में उन्होंने कार्मिक विभाग के संयुक्त निदेशक और ईरान में भारतीय मिशन में नेवल अटैची, नौसेना अभियानों के प्रधान निदेशक रह चुके हैं और अब वे प्रधान निदेशक रणनीति-संकल्पना के पद पर हैं, जहां उनके ऊपर संशोधित भारतीय सागरीय सुरक्षा रणनीति संबंधी जिम्मेदारी है। ये दोनों पद हाल ही में सृजित किये गये हैं।

रीयर एडमिरल संजय जसजीत सिंह बेहतरीन तैराक और पढ़ने के शौकीन हैं। वे रक्षा और सामरिक मामलों पर नियमित रूप से लेखन कार्य करते हैं। इससे पहले वे भारतीय सेना के सागरीय सिद्धांत के महत्वपूर्ण लेखक भी मशहूर हो चुके हैं। उन्होंने कई पाठ्यक्रमों में एमए की शिक्षा प्राप्त की है। इस तरह उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से इतिहास में एमए और आर्ट्स में एमफिल के अलावा लंदन के किंग्स कॉलेज से रक्षा अध्ययन में स्नातक और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल किया है। जानी-मानी पूर्व फैशन मॉडल और कामयाब गृहिणी जरीन लॉर्ड्स सिंह उऩकी पत्नी हैं। उनकी पत्नी जानी-मानी संगीत घराने से ताल्लुक रखती हैं। दोनों से दो बच्चे हैं।  

[PIB]

बुधवार, 18 नवंबर 2015

बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारतीय वायुसेना का राहत अभियान


भारी बारिश से प्रभावित तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टरों ने तत्‍काल प्रतिक्रिया देते हुए राहत एवं बचाव कार्य चलाया है। आसपास की झीलों और जलाशयों में अतिरिक्‍त प्रवाह के कारण पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। इससे 5000 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं।
 
      लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद आज वायुसेना ने प्रभावित इलाकों में खाने और पानी समेत राहत सामग्री गिराई।
 
      भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टरों द्वारा गिराई गई राहत सामग्री इस प्रकार है:-
 
एयरक्राफ्ट का प्रकार
अभियान में तैनात एयरक्राफ्ट
कुल वजन
एमआई-17 वी5
01
1.8 टन
उन्‍नत हल्‍के हेलीकॉप्‍टर (एएलएच)
02
900 किलो
चीता
02
200 किलो
       
 

शनिवार, 14 नवंबर 2015

ओआरओपी सरकार का नहीं, भाजपा का वादा : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

 
ओआरओपी सरकार का नहीं, भाजपा का वादा : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले एक साल में पाकिस्तान की तरफ से भारत में की जाने वाली घुसपैठ में जबर्दस्त कमी आई है।  नीलगिरि जिले में स्थित डिफेंस स्टाफ सर्विसेज कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में पर्रिकर ने कहा, पाकिस्तान की सीमा की तरफ से घुसपैठ पूरी तरह तो नहीं थमी है, लेकिन खासकर पिछले एक साल में इसमें जबर्दस्त कमी आई है। देश में श्रीलंकाई रक्षा जवानों को प्रशिक्षण देने के सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन तमिलनाडु में नहीं।

पर्रिकर ने कहा कि श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने ऐसे प्रशिक्षण का विरोध किया जिसकी वजह से उन्हें तमिलनाडु में प्रशिक्षण नहीं दिया गया। इस बीच, पर्रिकर ने कहा कि एक रैंक, एक पेंशन (ओआरओपी) योजना को लागू कर भाजपा का एक चुनावी वादा पूरा हुआ है और यह सुनिश्चित किया गया है कि पूर्व सैनिकों को अधिकतम लाभ मिले। मंत्री ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को और ज्यादा मांग करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को अपनी शिकायतों के लिए न्यायिक समिति का रुख करना चाहिए।

पर्रिकर ने कहा, ओआरओपी भाजपा का एक वादा है। यह सरकार का वादा नहीं है। लिहाजा विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों के साथ हमारी जो भी सहमति बनी हमने उसमें अधिकतम दिया है। पर्रिकर ने कहा, यह बोलकर हर कोई एक गलती कर रहा है कि यह सरकार का आश्वासन है। यह सरकार का आश्वासन नहीं। यह राजनीतिक पार्टी का आश्वासन है। राजनीतिक पार्टी ने अपने स्तर से सर्वश्रेष्ठ संतुष्टि प्राप्त कर ली है कि हमने जो वादा किया उसे पूरा कर दिया है।

रक्षामंत्री ने पूर्व सैनिकों की ओर से अपने पदक जलाने की कोशिशों को राष्ट्र एवं सशस्त्र बलों का अपमान करार दिया और कहा कि यह साबित करना पूर्व सैनिकों की जिम्मेदारी है कि उनके प्रदर्शन के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। पर्रिकर ने कहा, यदि मैं कुछ कहूंगा तो यह आरोप कहा जाएगा । उन्हें साबित करने दें कि यह राजनीतिक नहीं है।
 
[ NDTV ] Reported by Bhasha , Last Updated: शनिवार नवम्बर 14, 2015 09:08 AM IST
 

शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल का मिला समर्थन

Reported by Vimal Mohan , Last Updated: शुक्रवार नवम्बर 13, 2015 07:46 PM IST
 
वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल का मिला समर्थन
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: 'वन रैंक वन पेंशन' को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन मिल गया है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व सैनिकों के विरोध के सुर तेज हो रहे हैं। अब वे आंदोलन के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने की बात भी कह रहे हैं।

सैनिकों ने इंडिया गेट जाकर वापस किए मेडल्‍स
केजरीवाल जंतर-मंतर पर पूर्व सैनिकों के आंदोलन के समर्थन के लिए आए तो थोड़ी अफरातफरी भी मची। पूर्व सैनिकों ने दिल्‍ली के सीएम का स्वागत तो किया लेकिन विनम्रता से ये भी बता दिया कि उन्हें माइक पर बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा। केजरीवाल ने इस पर कहा कि वे सैनिकों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देंगे। इसके बाद कई पूर्व सैनिकों ने इंडिया गेट पर जाकर अमर जवान ज्‍योति पर अपने मेडल्स वापस कर दिए। दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले समर्थन ने इन सैनिकों को नई ताकत दे दी है।

सरकार ने हमारे साथ धोखा किया :विधायक सुरेंद्र सिंह
आप विधायक कमांडर सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है, वह उनकी एक मांग को नहीं मान रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन को राजनीतिक समर्थन मिलना भी गलत नहीं है। वैसे, जानकार केजरीवाल के इस आंदोलन के समर्थन के राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं। उनका इशारा पंजाब में होने वाले चुनाव को लेकर है। इस बीच, पूर्व सैनिक अपनी मांग पर अड़े हैं कि उन्हें वन रैंक वन पेंशन चाहिए न कि
वन रैंक मेनी (कई) पेंशन

केंद्र सरकार अपने रुख पर अडिग
उधर, सरकार भी अपने रुख पर अडिग है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर विरोध के इस तरीक़े को गलत बता रहे हैं। पार्रिकर ने कहा, 'मेडल देश के लिए सैनिकों के बलिदान की खातिर दिए जाते हैं। उन्हें जलाना या लौटाना देश या सैनिकों का ही अपमान करना है। मैं इसे सही नहीं मानता।' दूसरी ओर, पूर्व सैनिक देशभर में मेडल लौटाने की अपनी मुहिम को और तेजी देने की तैयारी में हैं। उन्‍होंने कहा कि यह मुहिम देश के हर जिले में जारी जारी रहेगी। ऐसे में यह बात साफ है कि वन रैंक वन पेंशन पर पूर्व सैनिकों को मिल रहा सियासी समर्थन केंद्र सरकार के लिए सिरदर्द की वजह बन सकता है।
[ NDTV ]

वित्‍त मंत्री 15 नवंबर, 2015 को यूएई के दो दिवसीय आधि‍कारिक दौरे पर रवाना होंगे

केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली रविवार, 15 नवंबर, 2015 को संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय आधि‍कारिक दौरे पर रवाना होंगे। वित्‍त मंत्री के इस दौरे का एक मुख्‍य उद्देश्‍य यूएई के निवेशकों से मिलना और उन्‍हें भारत के विभि‍न्‍न क्षेत्रों (सेक्‍टर) में उपलब्‍ध निवेश अवसरों से अवगत कराना है। इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचागत (इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर), विनिर्माण एवं सेवा जैसे क्षेत्र और राष्‍ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआईआईएफ) शामिल हैं। वर्तमान सरकार ने पिछले डेढ़ वर्षों में विभि‍न्‍न कदम उठाए हैं, जिनके परिणामस्‍वरूप भारत अब निवेश के लिहाज से एक आकर्षक गंतव्‍य बन गया है। इन कदमों के फलस्‍वरूप भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अब और ज्‍यादा स्‍थि‍र एवं विश्‍वसनीय बन गई है। अब नीतिगत निर्णय कहीं ज्‍यादा तेजी से लिए जाते हैं। यही नहीं, ये नीतिगत निर्णय अब पूर्व अनुमान के मुताबिक ही रहते हैं। अन्‍य नीतिगत कदमों में कर को तर्कसंगत बनाने के विभि‍न्‍न उपाय और एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के लिए अर्थव्‍यवस्‍था के विभि‍न्‍न सेक्‍टरों को खोलना भी शामिल हैं।

अपने आधि‍कारिक दौरे के प्रथम दिन वित्‍त मंत्री सोमवार, 16 नवंबर, 2015 को दुबई में होने वाली यूएई-भारत आर्थि‍क फोरम की बैठक में बतौर मुख्‍य अतिथि‍ शि‍रकत करेंगे। इसके बाद, वह यूएई के वित्‍त मंत्री महामहिम शेख हमदान बिन राशिद अल मकतूम से भेंट करेंगे। श्री अरुण जेटली फि‍क्‍की द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके बाद शाम को श्री अरुण जेटली दुबई में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।

वित्‍त मंत्री मंगलवार, 17 नवंबर, 2015 को अबु धाबी के लिए रवाना हो जाएंगे। अबु धाबी की अपनी यात्रा के दौरान वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली अबु धाबी निवेश प्राधि‍करण (एडीआईए) के प्रबंध निदेशक महामहिम शेख हामेद बिन जायद अल नाहयान और एडीआईए, एडीआईसी, आईपीआईसी इत्‍यादि के प्रतिनिधि‍यों से मुलाकात करेंगे। वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली इसके बाद अबु धाबी के वलीअहद एवं संयुक्त अरब अमीरात के सशस्त्र बलों के डिप्‍टी सुप्रीम कमांडर महामहिम जनरल शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भेंट करेंगे। यूएई का अपना दो दिवसीय आधि‍कारिक दौरा पूरा करने के बाद वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली 18 नवंबर, 2015 की सुबह राष्‍ट्रीय राजधानी वापस लौट आएंगे।
[PIB]

नौसेना का लंबी दूरी का समुद्री गश्ती विमान-बोइंग पी-81 राष्ट्र को समर्पित

भारतीय सैन्य बलों की शस्‍त्रागार को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने बोइंग पी-81 (पोसिडोन एट इंडिया) लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान को आज राष्ट्र को समर्पित किया। इसके लिए आज सुबह चेन्नई से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देश के प्रमुख नौसेना के एयर स्टेशन आईएनएस रजाली, अरक्कोनम में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल श्री आर. के. धोवन और फ्लैग आफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के वाइस एडमिरल श्री सतीश सोनी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

श्री पर्रिकर ने आज सुबह पोर्टब्लेयर में आईएनएस रजाली से बोइंग पी-81 से उड़ान भरी। उन्होंने इस विमान को दुनिया में सबसे बेहतर निगरानी विमान बताया। उड़ान के दौरान श्री पर्रिकर को इस विमान के विभिन्न सेंसर और अन्य उत्कृष्ट उपकरणों तथा उनकी क्षमताओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इस विमान से भारतीय नौसेना की व्यापक निगरानी में आवश्यक पहुंच बढ़ेगी और उसे लचीलापन मिलेगा। इसके साथ ही हमारे हित के क्षेत्रों में आकास्मिक घटना की स्थिति में तेजी से और प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी।

इस विमान को तेजी से बेड़े में शामिल कर, इसे परिचालित करने के लिए श्री पर्रिकर ने विशेष रूप से नौसेना और उसकी वायु शाखा को बधाई दी। इससे भविष्य की लड़ाइयों में राष्ट्र के सैन्य बलों का प्रभुत्व बढ़ेगा। आईएनएस रजाली और उसके कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों को देखते हुए श्री पर्रिकर ने सराहना की कि कम समय में ही पी-81 विमान ने कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान एमएच-370 की खोज में हिस्सा लेना, विश्व में पहली हारपून ब्लॉक-2 मिसाइल का सफल शुभारंभ, टॉरपिडो फायरिंग और प्रमुख नौसैनिक अभ्यासों में सक्रिय प्रतिभागिता शामिल हैं।

पी-81 विमान, पी-8ए पोसिडोन विमान का रूप है, जिसे अमरीकी नौसेना के पुराने पी-3 जहाज के स्थान पर विकसित किया गया था। भारतीय नौसेना पी-8 विमान के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता बन गया है। भारत ने 01 जनवरी, 2009 को करीब 2.1 बिलियन अमरीकी डॉलर की कीमत से कुल आठ विमान खरीदे। भारत में पहला विमान 15 मई, 2013 को पहुंचा और अब तक सभी आठ विमानों को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है।

पी-81 विमान में लंबी दूरी की पनडुब्बी रोधक रक्षा उपकरण, सतह से हमले को रोकने के रक्षा उपकरण, खुफिया, निगरानी के लिए उपकरण लगे हुए हैं।

यह विमान, आईएनएस रजाली पर स्थित है और कमांडर वेंकटेश्वरन रंगनाथन की कमान में भारतीय नौसेना के एयर स्कवेड्रन 312 ए द्वारा इसका परिचालन किया जाता है।
[PIB]

भारत-रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र-2015

भारत और रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज में चल रहा है। यह सैन्य अभ्यास 14 दिनों का है और 07 नवम्बर, 2015 से शुरू होकर 20 नवम्बर, 2015 को समाप्त होगा।

दोनों देशों की सेनाएं उच्चस्तरीय प्रदर्शन कर रही हैं और एक साथ अभ्यास करते हुए भाषाओं की बाधाओं से हटकर पूरे तालमेल के साथ अभ्यास में संलग्न हैं। पिछले एक सप्ताह में अभ्यास के दौरान सैन्य तालमेल और उत्कृष्ट प्रोफेशनल तौर तरीकों का प्रदर्शन किया गया है। इन्द्र-2015 का समापन “वेलीडेशन एक्सरसाइज” के साथ अगले सप्ताह होगा।

इस वर्ष के संयुक्त अभ्यास में कुल 500 सैन्य कर्मी हिस्सा ले रहे हैं। इसका लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र मैनडेट के तहत सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करना है ताकि मौजूदा और भावी आतंकी खतरों का मुकाबला किया जा सके। अभ्यास का लक्ष्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करना है।
[ PIB ]

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अभ्‍यास ‘लाइववायर’ का समापन

भारतीय वायु सेना ने 8 नवंबर 2015 को अपने वार्षिक अभ्‍यास, ‘एक्‍सरसाइज-लाइववायर’ का समाप्‍न कर दिया है। वायु सेना के इस देश-स्‍तर के अभ्‍यास का लक्ष्‍य भविष्‍य के खतरों और परिचालन आकस्मिकताओं जैसी जिम्‍मेदारियों भरे ऑपरेशनों में आईएएफ के पूरे स्‍पेक्‍ट्रम को सुदृढ़ करना था। इस अभ्‍यास के दौरान आईएएफ ने नेटवर्क केंद्रित परिवेश में अपनी नई प्राप्तियों का अभ्‍यास किया, और थल एवं नौसेना के साथ संचालन क्षमताओं के तालमेल का ऊंचा स्‍तर हासिल किया। इस अभ्‍यास के दौरान सैकड़ों मिशन श्रेष्‍ठ योजना और निष्‍पादन के साथ पूरे किए गए। अभ्‍यास के सफल और सहज आयोजन ने उपकरणों और विमानों को चलाते वक्‍त चालक दल में भरपूर आत्मविश्वास पैदा किया। व्यायाम का संचालन देश भर में वायु सेना के सभी ठिकानों पर शीघ्र तैनाती के मद्देनजर किया गया था।
[PIB]

माननीय रक्षा मंत्री अंडमान-निकोबार कमान दौरे पर

रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने 12 नवंबर, 2015 को अंडमान एवं निकोबार कमान का दौरा किया। आईएनएस उत्क्रोश से यहां पहुंचने पर वाइस एडमिरल अंडमान-निकोबार कमान के वाइस एडमिरल पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम प्रदीप के. चटर्जी ने रक्षा मंत्री का स्वागत किया और उन्हें तीनों सेनाओं की मिलीजुली टुकड़ी ने सम्मान गारद दिया। दौरे के दौरान रक्षा मंत्री को इस द्वीप समूह के सुरक्षा और सामरिक महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। बाद में सिन्किन जलयान के साथ पहुंचकर उन्होंने नौसेना के जहाज मरम्मत इकाई और तैरते मरम्मत क्षेत्र नौसेना-1 का दौरा किया। इसके बाद वे सेल्यूलर जेल पहुंचे और रॉज़ द्वीप पर लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठाया।

[PIB]

कश्मीर के स्कूली बच्चों ने गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट की


कश्मीर के दूर-दराज क्षेत्रों के 40 बच्चों ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इनमें 20 लड़कियां भी थीं।

श्री राजनाथ सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे देश की सुंदरता और विविधता को साझा करें ताकि देश एकीकृत रूप से आगे बढ़े और प्रतिदिन मजबूत बने। उन्होंने देश की समृद्ध सांस्कृति विरासत एवं विविधता को देखने के लिए कश्मीर क्षेत्र के बच्चों के लिए भारत दर्शन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की प्रशंसा की।

बच्चों ने विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया और आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया। गृह मंत्री ने बच्चों से वापसी के बाद मित्रों तथा परिजनों के साथ अनुभव और प्यार साझा करने की सलाह दी।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री डी. के. पाठक ने कहा कि भारत दर्शन भ्रमण की अवधारणा वर्ष 2000 में शुरू की गई थी और इसका आयोजन जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष किया जाता है। अब तक बीएसएफ प्रायोजित भारत दर्शन भ्रमण में जम्मू-कश्मीर के 1499 बच्चे शामिल हुए हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं देश के सामाजिक परिवेश से परिचित कराना तथा देश की औद्योगिक, तकनीकी तथा विज्ञान के क्षेत्रों में प्रगति के बारे में बताना और उनमें देश के लिए गौरव भाव करना है। भ्रमण के दौरान बच्चों ने देश के विभिन्न भागों में ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व के स्थानों को देखा। भारत दर्शन भ्रमण से बच्चों को देश की विविधता देखने का अवसर मिलता है। इस भ्रमण से बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों, क्षेत्रों तथा भाषाओं के लोगों के साथ मिलने-जुलने और संवाद का मौका मिलता है।
[ PIB ]

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को श्री नरेन्द्र मोदी ने उपहार दिए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमरून को लकड़ी, संगमरमर और चांदी से बनी दस्तकारी वाले दो पुस्तक अवलंब (बुक एंड) भेंट किए। इन दोनों पुस्तक अवलंबों के बीच चांदी की एक घंटी लगी है जो आंतरिक मेघा तथा शुभ संकेत का प्रतीक है। इस पर श्रीमद्भग्वदगीता का श्लोक अंकित है। इसका अंग्रेजी अर्थ भी अंदर की तरफ लिखा हुआ है। यह श्रीमद्भग्वदगीता के अध्याय 13 के श्लोक 15-16 से संबंधित है। दोनों घंटियों में एक-एक श्लोक खुदे हुए हैं-
 
Verse 15-16
Without all beings, yet within; immovable yet moving; so subtle that it cannot be perceived; so far yet so near It is. (Verse 15)
It is indivisible yet appears divided in all beings. Know it to be the creator, the preserver and the destroyer. (Verse 16)
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कैमरून की रुचि को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें प्रथम विश्व युद्ध पर लिखी रॉबर्ट ग्रेव की पुस्तक गुड बाय टू ऑल दैट तथा डेविड ओमिसी की पुस्तक इंडियन वॉइसेस ऑफ दी ग्रेट वॉर भी भेंट की।
ब्रिटेन की प्रथम महिला को प्रधानमंत्री ने केरल की अनोखी दस्तकारी वाला अरनमूला धातु दर्पण और कुछ पशमिना शॉल भेंट कीं।
bell 1
 
bell 7
 
IMG_3450 (1)
 
 
 [ PIB ]

बाल दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बाल दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है कि देश के भविष्य के लिए बच्चों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 14 नवम्बर, 2015 को बाल दिवस के उपलक्ष में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राष्ट्रीय अद्वितीय उपलब्धि पुरस्कार, 2015, राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार, 2015 और राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार, 2014 प्रदान कर रहा है।

देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है। जब उन्हें समुचित अवसर और दिशा-निर्देश दिए जाएं तो वे समाज और मानवता के लिए अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। बच्चों को शिक्षा के समुचित अवसर मिलने चाहिए, उन्हें सकारात्मक माहौल प्रदान करके ऐसा मौका मिलना चाहिए कि वे अपने ज्ञान का विकास कर सकें ताकि आगे चलकर वे बेहतर मनुष्य बनें और जीवन का उद्देश्य तैयार कर सकें। हमें अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए कि वे देश के लिए बड़े स्वप्न देखें और अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करें।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह हर साल आयोजित किया जाता है ताकि बच्चों की उपलब्धियों को मान्यता दी जा सके। इसके जरिए हम स्वर्गीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी श्रद्धांजलि देते हैं और बच्चों के कल्याण में लगे संस्थाओं और व्यक्तियों की सेवाओं को भी रेखांकित करते हैं। ये पुरस्कार अद्वितीय उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं और इस दिशा में काम करने के लिए अन्य बच्चों को प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर मैं सभी विजेता बच्चों को बधाई देता हूं और देश के सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं। मैं उनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”
[ PIB ] राष्ट्रपति सचिवालय

भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों ने सीईओ फोरम की बैठक में शिरकत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री डेविड कैमरून ने आज ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम की बैठक में हिस्सा लिया।

अपने आरंभिक वक्तव्य में प्रधानमंत्री कैमरून ने भारत में व्यापक बदलाव लाने से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी के विज़न एवं उद्देश्य का उल्लेख किया।

श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों और संपूरकताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न राष्ट्रों के बीच रिश्तों में निश्चित तौर पर आर्थिक संबंधों की खास अहमियत होती है। उन्होंने केन्द्र सरकार के अनेक कदमों जैसे कि ‘मेक इन इंडिया’, बुनियादी ढांचागत क्षेत्र (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर विशेष जोर, विभिन्न क्षेत्रों (सेक्टर) में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) को खोलना, वर्ष 2022 तक 50 मिलियन नए घर बनाने के प्रति कटिबद्धता और 175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के लिए प्रतिबद्धता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में ब्रिटिश कंपनियों का निवेश दोनों ही देशों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।

दोनों ही देशों के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने संक्षिप्त अवलोकन किया। यह पाया गया कि वर्तमान समय निवेशकों के लिए भारत में ‘अवसर की ज्वारीय तरंग’ का द्योतक है।
 
[ PIB ] प्रधानमंत्री कार्यालय

गुरुवार, 12 नवंबर 2015

स्वच्छ भारत उपकर पर स्पष्टीकरण

स्वच्छ भारत उपकर 15 नवंबर, 2015 से उन सभी सेवाओं पर 0.5 फीसदी की दर से लागू हो जाएगा, जिन पर फिलहाल सेवा कर (सर्विस टैक्स) देय है। इससे हर 100 रुपये की कर योग्य सेवाओं पर टैक्स के रूप में महज 50 पैसे अदा करने होंगे। इस उपकर से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल स्वच्छ भारत से जुड़े कदमों के प्रोत्साहन के साथ-साथ उनका वित्त पोषण करने में होगा।

स्वच्छ भारत उपकर लगाने के संबंध में कुछ आशंकाएं प्रकट की जा रही हैं, जैसे कि :

i. उन सेवाओं पर स्वच्छ भारत उपकर कितना होगा, जिन पर सेवा कर की वैकल्पिक दरों के तहत सर्विस टैक्स अदा किया जाता है ?

ii. स्वच्छ भारत उपकर की गणना के लिए कर योग्य सेवाओं का मूल्य कितना होगा ?

iii. क्या स्वच्छ भारत उपकर लगाने के लिए रिवर्स चार्ज वाली व्यवस्था लागू होगी ?

iv. स्वच्छ भारत उपकर के लिए कराधान की स्थिति (प्वाइंट) क्या होगी ?

इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि उपर्युक्त सवालों के जवाब वित्त अधिनियम, 2015 की धारा 119 की उप-धारा (5) के प्रावधानों में दिए गए हैं, जिसके तहत सेवा कर के सभी प्रावधानों, जो वित्त अधिनियम 1994 के अध्याय 5 में निहित हैं, को स्वच्छ भारत उपकर के लिए लागू किया गया है। अतः यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कर योग्य मूल्य की गणना, निर्धारण, छूट, भुगतान, सेवा कर पर देय पेनाल्टी समेत सभी प्रावधान स्वच्छ भारत उपकर के मामले में भी लागू माने जाएंगे।

सेवा कर को फिलहाल हवाई यात्रा एजेंटों, जीवन बीमा सेवा, विदेशी मुद्रा की खरीद/बिक्री से जुड़ी सेवा, लॉटरी वितरकों/बिक्री एजेंटों द्वारा दी जाने वाली सेवा पर वैकल्पिक दरों के हिसाब से लगाए जाता है। इसके लिए सेवा कर नियमों में उल्लेखित शर्तों का पूरा होना जरूरी है। उपर्युक्त सेवाओँ के संबंध में भी वैकल्पिक दरों पर स्वच्छ भारत उपकर लगाने का प्रावधान किया गया है। स्वच्छ भारत उपकर की वैकल्पिक दर निम्नलिखित होगी :

सेवा कर की देनदारी (वैकल्पिक दर पर) x 0.5/14

जहां तक स्वच्छ भारत उपकर लगाने के लिए कर योग्य मूल्य का सवाल है, यह ठीक उतना ही होगा जिस पर सेवा कर लगाया जाता है। स्वच्छ भारत उपकर की गणना कम किए गए मूल्य अथवा सेवा कर (मूल्य का निर्धारण) नियम, 2006 के तहत प्राप्त मूल्य, इनमें से जो भी हो, पर की जाएगी।
 
[PIB]

 

बुधवार, 11 नवंबर 2015

OROP पर सरकार की अधिसूचना से खफा पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन तक निकाला जुलूस

 
OROP पर सरकार की अधिसूचना से खफा पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन तक निकाला जुलूस
पूर्व सैनिकों ने कहना है कि कमजोर ओआरओपी योजना उन्हें मंजूर नहीं है
नई दिल्ली: पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के क्रियान्वयन के लिए जारी अधिसूचना के खिलाफ मंगलवार को अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। पूर्व सैनिकों ने जंतर मंतर से राष्ट्रपति भवन तक जुलूस निकाला और कहा कि कमजोर ओआरओपी योजना उन्हें मंजूर नहीं है।

पूर्व सैनिकों के मोर्चे के एक प्रवक्ता ने कहा, 'कमजोर ओआरओपी योजना के खिलाफ जंतर मंतर से राष्ट्रपति भवन तक एक विरोध जुलूस निकाला गया।' उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की कोशिश करेंगे और अपने वीरता पदक और अन्य पदक उन्हें वापस कर देंगे।

दिल्ली पुलिस ने हालांकि विरोध जुलूस को राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले ही रोक दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने पदक जलाने की भी कोशिश की, लेकिन अन्य प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

भारतीय पूर्व सैनिक आंदोलन के महासचिव, ग्रुप कैप्टन वीके गांधी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और कमजोर ओआरओपी योजना उन्हें स्वीकार नहीं है। गांधी ने सवाल किया, 'ओआरओपी योजना को संसद से मंजूरी मिल चुकी है। फिर इस योजना में बदलाव क्यों किया गया? उन्होंने शर्ते क्यों जोड़ी?' उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है।

गांधी ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी योजना के क्रियान्वयन में सरकार द्वारा किए गए बदलावों पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इसके पहले रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ओआरओपी अधिसूचना का विरोध कर रहे पूर्व सैनिक भ्रमित हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को कोई मांग करने का अधिकार है, लेकिन सभी मांगें पूरी नहीं की जा सकतीं।
 
[  NDTV ]

भारत के संचार उपग्रह जीसैट-15 का सफल प्रक्षेपण

भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जी सैट-15 का यूरोपीय एरियन 5 वीए-227 से आज (नवंबर 11, 2015) प्रातःकाल सफल प्रक्षेपण किया गया । 3164 किलो वज़नी जी सैट-15 के साथ संचार ट्रांसपोंडर एवं L-1 एवं L-2 बैंड्स में काम करने वाला जीपीएस युक्त जियो संवर्धित अंतरिक्ष उपकरण भी है ।

11 घंटे और 30 मिनट तक निर्बाध चली उल्टी गिनती के बाद एरियन-5 प्रक्षेपक ने तय समयानुसार प्रातः ठीक 3:04 मिनट पर उड़ान भरी । 43 मिनट और 24 सेकण्ड्स की उड़ान के बाद जी सैट-15 एरियन-5 से दीर्घवृत्ताकार भू-समकालिक कक्षा में अलग हो गया, पृथ्वी के सबसे समीप 250 किमी एवं पृथ्वी के सबसे दूर 35,819 किमी की कक्षा में भूमध्य रेखा से 3.9 डिग्री के कोण पर । यह कक्षा तय की गयी कक्षा के बेहद समीप थी ।

प्रक्षेपण वाहन से अलग होने के फ़ौरन बाद कर्नाटक में हासन स्थित इसरो के प्रधान नियंत्रण केंद्र (MCF) ने जी सैट-15 का नियंत्रण एवं संचालन अपने हाथ में ले लिया । प्राथमिक जांच में उपग्रह की स्थिति ठीकठाक पायी गयी ।

उपग्रह को भू-स्थिर कक्षा में (भूमध्य रेखा से 36,000 किमी ऊपर) स्थापित करने के लिए आने वाले दिनों में उपग्रह की प्रणोदक व्यवस्था का प्रयोग कर चरणबद्ध तरीके से कक्षा में उन्नयन की युक्तियां क्रियान्वित की जाएंगी ।

कक्षा में उन्नयन के पश्चात जीसैट-15 की दो सौर सारणियाँ एवं दोनों एंटीना परावर्तक लगाये जायेंगे । इसके बाद उपग्रह अपनी अंतिम स्थिति में स्थापित हो जायेगा । कक्षा सम्बन्धी परीक्षणों के बाद जीसैट-15 परिचालन के लिए तैयार हो जायेगा ।

[PIB]

Happy Diwali



मंगलवार, 10 नवंबर 2015

विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण सैनिकों जैसा नहीं : पर्रिकर

विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण सैनिकों जैसा नहीं : पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल तस्वीर)
वास्को डि गामा (गोवा): 'वन रैंक वन पेंशन' की अधिसूचना के विरोध में पूर्व सैन्य कर्मियों द्वारा अपने पदक लौटाने का फैसला करने के एक दिन बाद, मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण 'सैनिकों जैसा नहीं है' और उन्हें गुमराह कर दिया गया है।

पर्रिकर ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के फैसले को बीते एक साल में अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस कदम को अंतिम रूप बीजेपी सरकार ने दिया। (पढ़ें : पूर्व सैनिकों ने सरकार की अधिसूचना के विरोध में लौटाए मेडल )

उन्होंने कहा, यह सैनिकों जैसा आचरण नहीं है। घोषणा के बावजूद जो लोग अब तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें गुमराह किया जा रहा है। पर्रिकर ने कहा कि अगर कोई शिकायत है तो पूर्व सैन्यकर्मी न्यायिक आयोग के समक्ष अपना मामला रख सकते हैं, जिसका गठन इसी उद्देश्य से किया जाएगा।

उन्होंने सोमवार को कहा था कि लोकतंत्र में मांग करने का अधिकार हर व्यक्ति को है, लेकिन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता। सरकार ने देश भर के 24 लाख से अधिक पूर्व सैन्य कर्मियों और करीब छह लाख युद्ध विधवाओं के लिए शनिवार को वन रैंक वन पेंशन योजना औपचारिक रूप से अधिसूचित कर दी। अधिसूचना उस बारे में है, जिसकी पर्रिकर ने 5 सितंबर को घोषणा की थी।

बहरहाल इसमें से उन पूर्व सैन्य कर्मियों को ओआरओपी के दायरे से बाहर करने संबंधी विवादित प्रस्ताव को हटा दिया गया है, जिन्होंने समय से पहले सेवानिवृत्ति ली थी। लेकिन वन रैंक वन पेंशन का लाभ स्वैच्छिक रूप से सेवा से हटने वाले सैन्य कर्मियों को नहीं मिलेगा। अधिसूचना के अनुसार, भविष्य में यह लागू होगा।

इस अधिसूचना में सालाना समीक्षा के बाद पेंशन को समान किए जाने, वर्तमान पेंशनयाफ्ता कर्मियों की अधिकतम पेंशन तय करने और सेवारत सैन्य कर्मियों तथा पूर्व सैन्य कर्मियों के प्रतिनिधियों वाला विशेषज्ञ आयोग नियुक्त करने की मांग अधिसूचना में शामिल नहीं है। जून से नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों ने इस अधिसूचना को खारिज कर दिया है।
 
[ NDTV ] Reported by Bhasha , Last Updated: मंगलवार नवम्बर 10, 2015 05:20 PM IST

पूर्व सैनिकों का विरोध-प्रदर्शन अपनी राह से भटका : पर्रिकर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार की ओर से जारी 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) योजना की अधिसूचना को लेकर विरोध कर रहे पूर्व सैनिक अपनी राह से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मसले पर आगे चर्चा करने के लिए गठित किए जा रहे न्यायिक आयोग से चर्चा करनी चाहिए।
पर्रिकर पणजी में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) में आईसीजीएस सम्राट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा सबसे बड़ा काम ओआरओपी अधिसूचना को जारी कराना था, जो मैंने कर दिया है। उन्हें इससे जुड़ी आगे की समस्या पर चर्चा करने के लिए आयोग से संपर्क करना
चाहिए।
पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन अधिसूचना के विरोध में मंगलवार से अपने मेडल लौटाने का निर्णय लिया है।
 
पर्रिकर ने कहा कि यह (विरोध-प्रदर्शन) उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मुझे लगता है कि वे भटक गए हैं। अगर उन्हें (पूर्व सैनिकों) जरा भी कष्ट या आपत्ति है, तो उन्हें इसे उस न्यायिक आयोग के समक्ष रखना चाहिए, जिसकी हम नियुक्ति कर रहे हैं।
 
सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना के क्रियान्वयन की राह में उत्पन्न होने वाली त्रुटियों या विसंगतियों का पता लगाने के लिए एक न्यायिक समिति नियुक्त करने का फैसला किया है। न्यायिक समिति अपनी रिपोर्ट छह माह में देगी।
 
[ IBN Khabar ]

OROP पर बोले रक्षा मंत्री, सभी मांगें नहीं हो सकती पूरी

नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन योजना की औपचारिक अधिसूचना को लेकर एक ओर जहां विरोध प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों ने असंतोष जाहिर किया है वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि लोकतंत्र में मांग करने का अधिकार सभी को है लेकिन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता।
पर्रिकर ने कहा कि वरिष्ठ सैन्य कर्मियों की ज्यादातर मांगों को पूरा किए जाने की बात के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा जो समस्याओं पर विचार करेगा।
OROP पर बोले रक्षा मंत्री, सभी मांगें नहीं हो सकती पूरी
वन रैंक वन पेंशन योजना की औपचारिक अधिसूचना को लेकर एक ओर जहां विरोध प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों ने असंतोष जाहिर किया है वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता।                   
पर्रिकर ने सोमवार को एक समारोह मे कहा कि यह लोकतंत्र है। हर किसी को मांग करने का अधिकार है। लेकिन ज्यादातर लोगों की एक रैंक एक पेन्शन की मुख्य मांग पूरी की जा चुकी है। बाकी वह सब है जिसकी हमने (5 सितंबर को) घोषणा की थी। इसमें से वीआरएस के बारे में भ्रम दूर कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर सभी मांगें पूरी कर दी जाएं तो कोई और व्यक्ति कुछ और मांग करने लगेगा। मंत्री ने कहा कि आधारभूत मुख्य मुद्दे का समाधान कर दिया गया है और अगर कोई समस्या है तो उस पर न्यायिक आयोग गौर करेगा।सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी लेकिन वरिष्ठ सैन्य कर्मी इससे नाखुश हैं। पर्रिकर इसी संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे।

[ IBN Live ]

सोमवार, 9 नवंबर 2015

रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना के लिए आंकड़े जुटाने वाले केंद्र का किया शुभारंभ

रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने आज भारतीय सेना के केंद्रीय डाटा केंद्र, सेना क्‍लाउड और डिजी लॉकर का उद्घाटन किया। डिजि‍टल आर्मी प्रोग्राम के एक हिस्‍से के रूप में शुरू किए गए कदमों पर सेना को बधाई देते हुए उन्‍होंने कहा कि यह दस्‍तावेजों के त्‍वरित इस्‍तेमाल, सूचना और सेवाओं की तेज गति से डिलीवरी में सहायक हो सकता है। मंत्री महोदय ने ऐसी सेवाओं के फायदों और प्रौद्योगिकी उन्‍नयन को अपनाकर हर व्‍यक्ति को शिक्षित और संवेदनशील बनाने पर जोर दिया। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस प्रणाली के रखरखाव, निरीक्षण और सुरक्षा भी उतनी ही महत्‍वपूर्ण है।

सेना क्‍लाउड के अंतर्गत उपलब्‍ध सुवि‍धाओं में शामिल हैं- केंद्रीय आंकड़ा केंद्र और नीयर लाइन डेटा सेंटर। ये दोनों केंद्र दिल्‍ली में होंगे। इसके अलावा आपदा से होने वाली भरपाई के लिए महत्‍वपूर्ण आंकड़े जुटाने के लिए विजुअल सर्वरों और स्‍टोरेज की भी व्‍यवस्‍था रहेगी। इसे एयर कंडीशन्‍ड कॉम्‍प्‍लेक्‍स में स्‍थापित किया जाएगा। यह राष्‍ट्रीय सूचना केंद्र- एन आई सी के मेघराज जैसा होगा और यह भारतीय सेना के लिए सभी सूचना प्रौद्योगिकी सुलभ करायेगा। इस क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकियां पहली बार सॉफ्टवेयर डेटा सेंटर लागू होने के साथ ही काम करने लगेंगी, जहां सभी संसाधनों को एक बटन दबाते ही क्‍लाउड के तहत जुड़े विभिन्‍न एप्‍लीकेशंस के तहत संचालित किया जा सकेगा। यह सेवा पहले ही बुनियादी ढांचे मुहैया कराकर पहली क्‍लाउड सर्विस के रूप में सेना शुरू कर चुकी है और सास सेवा के रूप में यह सॉफ्टवेयर शीघ्र ही मुहैया करा दी जाएगी।

डिजी लॉकर के शुरू होने से यह महत्‍वपूर्ण डेटा नेटवर्क सैन्‍य मुख्‍यालय की सभी इकाइयों और सूचना केंद्रों को आंकड़े भंडारण की सुरक्षित और नायाब सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी। भारतीय सेना की डिजी लॉकर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के ई-लॉकर जैसी होगी और इसमें डिजि‍टल हस्‍ताक्षर और वाटर मार्किंग जैसी उन्‍नत विशिष्‍टताएं भी शामिल रहेंगी। यह साइबर सुरक्षा को लागू करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है, जिसमें सीडी/डीवीडी की सॉफ्ट प्रतियां मौजूद रहेंगी और इन्‍हें किसी भी जगह ले जाया जा सकेगा। उपभोक्‍ता सेना डेटा नेटवर्क पर कहीं से भी किसी भी समय इन आंकड़ों को हासिल, वितरण और भंडारण कर सकता है। इसके लिए बुनियादी ढांचे और प्‍लेटफॉर्म की डिजि‍टल स्‍वचालित सेवा भी उपलब्‍ध रहेगी जो सेना की सभी शाखाओें में सुलभ कराई जाएगी। यह भारतीय सेना को नेटवर्क केंद्रित बल के तहत सूचना मुहैया कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा, जो प्रौद्योगिकी इस्‍तेमाल में बहुपक्षीय और बहुउद्देशीय होगा।

डिजि‍टल व्‍यवस्‍था सामने आ जाने से भारतीय सेना को नौ तरह की प्रौद्योगिकी सुविधा मिल जाएगी, जिनमें तीन इस अंब्रेला प्रोग्राम के तहत आएंगी। ये प्रोग्राम हैं - ब्रॉडबैंड हाइवेज, युनिवर्सल एक्‍सेस टेलीफोन और आर्मी डेटा नेटवर्क। किसी भी आधुनिक सेना के लिए आज के युद्ध मैदान में अत्‍याधुनिक सूचना तकनीक के तहत अभियानों को चलाने के समक्ष आने वाली चुनौतियों का इन प्रोग्रामों के माध्‍यम से सटीक और समय पर माकूल जवाब दिया जा सकता है। भारतीय सेना व्‍यापक रूप से इस महत्‍वपूर्ण क्षेत्र पर ध्‍यान दे रही है।

सेना मुख्‍यालय में इस मौके पर थल सेना अध्‍यक्ष जनरल दलबीर सुहाग, उपसेनाध्‍यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एम एम एस राय, सिंग्‍नल कोर के प्रमुख और कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नितीन कोहली और वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी मौजूद थे।
[PIB]

वन रँक वन पेंशन- संक्षीप्त जानकारी

           पूर्व सैनिकोंको दिवाली का तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने 'वन रैंक वन पेंशन' की अधिसूचना शनिवार रात को जारी कर दी। इससे देश भर के लाखों पेंशन पाने वाले पूर्व सैनिकों को लाभ होगा।
           केंद्र सरकार ने पांच सितंबर को ओआरओपी की मांग को स्वीकार करने की घोषणा की थी। पर इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई थी। सरकार ने विलंब का कारण बिहार विधान सभा चुनाव के कारण लागू आचार संहिता को बताया था। इससे पहले रक्षा मंत्री ने संकेत दिया था कि सरकार पूर्व सैनिकों की बहुप्रतीक्षित मांग पर सोमवार से पहले अधिसूचना जारी कर देगी।
         ओआरओपी-

*. 25 लाख पूर्व सैनिकों को मिलेगा ओआरओपी का लाभ-
*. 06 लाख पूर्व सैनिकों की विधवाओं को भी मिलेगा लाभ-
*. 10,000 करोड़ तक का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है सरकार पर ओआरओपी से-
*. 145 दिनों से पूर्व सैनिक दिल्ली के जंतर-मंतर और देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।-
*. 40 सालों से पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे हैं।
*.1 जुलाई, 2014 से मिलेगा लाभ>
*. 2013 को बेस ईयर माना गया है। यानी कैलेंडर वर्ष 2013 के आधार पर पूर्व सैनिकों की पेंशन तय की जाएगी।>
*.रैंक और सेवा अवधि एक हुई तो पेंशन 2013 में रिटायर सैनिकों की पेंशन के औसत के बराबर होगी। जिसे औसत से ज्यादा मिल रही है, उसे मिलती रहेगी।>
*.एरियर्स 6-6 महीने में चार किस्तों में देंगे। लेकिन सैनिक के आश्रित परिवार, बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिकों को एक ही किस्त में।>
*. भविष्य में पूर्व सैनिकों की पेंशन हर 5 साल में तय होगी।>
*.7 नवंबर 2015 के बाद खुद रिटायरमेंट लेने वाले सैनिकों को ओआरओपी का लाभ नहीं मिल सकेगा।>
*. ओआरओपी लागू करने में कोई विसंगति रह जाती है, तो उसका पता लगाकर दूर करने के लिए न्यायिक समिति बनाई जाएगी। समिति 6 महीने में रिपोर्ट देगी।

शनिवार, 7 नवंबर 2015

वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की अधिसूचना जारी

सरकार ने आज सेवानिवृत्‍त सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन' की अधिसूचना जारी कर दी।

भारत में सैन्‍य बलों का इतिहास गौरवमय रहा है और बहादूरी तथा वीरता सदैव से इनकी परंपरा रही है। सैन्‍य बलों न केवल अद्भुत वीरता और बहादुरी से देश की सीमाओं की सुरक्षा की है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं तथा अन्‍य मुसीबतों के समय भी बहादुर और निडर रवैये तथा सहानुभूति के साथ कार्य किया है। भारत सरकार उनके इस योगदान को पहचानते हुए उनका सम्‍मान करती हैं।

‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग सैन्‍य कर्मियों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी। सैन्‍य बल लगभग पिछले चार दशकों से यह मांग करते आ रहे थे लेकिन यह मुद्दा सुलझाया नहीं जा सका था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सेवानिवृत्‍त सैनिकों के कल्‍याण के लिए इसे लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी तथा इसलिए सरकार ने 5 सितंबर, 2015 को वन रैंक वन पेंशन लागू करने के तरीकों की घोषणा की थी। इस संबध में रक्षा मंत्रालय के जिस आदेश को आचार संहिता के कारण जारी नहीं किया जा सका था, उसे आज जारी किया गया है।

इस आदेश में वर्णित वन रैंक वन पेंशन की मुख्‍य विशेषताएं इस प्रकार हैं:-

1. शुरूआत में पिछले पेंशन भोगियों की पेंशन का पुन:नियतन कलेंडर वर्ष 2013 में सेवानिवृत्‍त होने वाले सैनिकों की पेंशन के आधार पर किया जाएगा तथा ये हितलाभ 1 जुलाई, 2014 से प्रभावी होंगे।

2. सभी पेंशन भोगियों के लिए पेंशन का पुन: नियतन समान रैंक पर तथा सेवा की समान अवधि तक सेवा के बाद 2013 में सेवानिवृत्‍त होने वाले सैन्‍य कर्मियों की अधिकतम तथा न्‍यूनतम पेंशन के औसत के आधार पर किया जाएगा।

3. औसत से अधिक पेंशन प्राप्‍त करने वाले कर्मियों की पेंशन यथावत रहेगी।

4. इस संबध में बकाया का भुगतान चार समान अर्द्धवार्षिक किस्‍तों में किया जाएगा। सभी पारिवारिक पेंशन भोगियों, विशेष रूप से विशेष/लिबरलाईज्‍ड पारिवारिक पेंशन भोगियों तथा वीरता पुरस्‍कार विजेताओं को बकाया का भुगतान एक ही किस्‍त में किया जाएगा।

5. भविष्‍य में पेंशन का पुन: नियतन पांच वर्ष के अंतराल पर किया जाएगा।

जो कर्मचारी नियम 13 (3) 1 (i) (b), 13 (3) 1 (iv) या सेना नियम 1954 के नियम 16 B या वायुसेना अथवा जलसेना नियमों के अनुसार स्‍वयं अपने निवेदन पर सेवानिवृत्‍त होने वाले कर्मियों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। यह आगे से प्रभावी होगा।

सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करने में उत्‍पन्‍न विसंगतियों , यदि कोई हों, को सुलझाने के लिए एक न्‍यायिक समिति गठित करने का फैसला किया है। यह न्‍यायिक समिति अपनी रिपोर्ट छह महीने में प्रस्‍तुत करेगी।

पेंशन को अपडेट करने तथा बकाया का भुगतान करने हेतु प्रत्‍येक रैंक और प्रत्‍येक श्रेणी के लिए संशोधित पेंशन दर्शाने वाले सारणी सहित विस्‍तृत विवरण सीधे पेंशन संवितरण एजेंसियों द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे।

पिछली सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू करने के लिए बजट में 500 करोड़ रूपए का प्रावधान करने की घोषणा की थी। वर्तमान सरकार ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया तथा यह पाया कि इसके लिए वार्षिक अतिरिक्‍त व्‍यय वर्तमान में 8 से 10 हजार करोड़ रूपए होगा जो भविष्‍य में और बढ़ेगा। इस मामले में वित्‍तीय बाधाओं को ध्‍यान में न रखते हुए अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार वर्तमान सरकार ने सच्‍चे अर्थों में वन रैंक वन पेंशन को लागू करने के लिए सरकारी आदेश जारी किया है।  
[PIB]